Report: Vandna Rawat
एआई से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और प्रदेश की तैयारी
Lucknow : आयोजित ‘एआई इन ट्रांसफॉर्मिंग हेल्थकेयर’ दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) शासन को रिएक्टिव से प्रोएक्टिव बनाने का महत्वपूर्ण माध्यम बन रही है। उन्होंने बताया कि यूपी एआई मिशन के तहत प्रदेश को स्वास्थ्य सेवाओं में एआई के प्रयोग में देश में अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित किया जाएगा। इसके तहत अगले तीन वर्षों में लगभग 2000 करोड़ रुपये के कार्यक्रम चरणबद्ध रूप से लागू किए जाएंगे।

तकनीक के माध्यम से बेहतर नीति और स्वास्थ्य ढांचा
Lucknow मुख्यमंत्री ने कहा कि एआई के उपयोग से स्वास्थ्य नीतियों को अधिक सटीक और प्रभावी बनाया जा सकता है। महामारियों, वेक्टर जनित रोगों और अन्य स्वास्थ्य संबंधित डेटा के विश्लेषण के माध्यम से बेहतर निर्णय और नीति बनाई जा सकती है। प्रदेश में मेडिकल डिवाइस पार्क, फार्मा पार्क, मेडिटेक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, एआई एंड इनोवेशन आधारित उद्यमिता केंद्र और लखनऊ को एआई सिटी के रूप में विकसित करने के कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने पिछले आठ वर्षों में डिजिटल ट्रांजेक्शन और डीबीटी के माध्यम से योजनाओं को वास्तविक लाभार्थियों तक पहुँचाने का उदाहरण भी साझा किया।

स्वास्थ्य सुधार, रोग उन्मूलन और एआई का संतुलित प्रयोग
Lucknow सीएम ने प्रदेश की स्वास्थ्य संरचना में हुए सुधारों को रेखांकित किया। वर्ष 2017 से मेडिकल कॉलेजों की संख्या 40 से बढ़कर 81 हो गई, ऑक्सीजन प्लांट, डायलिसिस, ब्लड बैंक और डिजिटल डायग्नोस्टिक सुविधाएं हर जनपद में उपलब्ध हैं। उन्होंने इंसेफेलाइटिस उन्मूलन, टीबी नियंत्रण और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में सुधार के उदाहरण दिए। सीएम योगी ने कहा कि एआई का प्रयोग मानव द्वारा संचालित होना चाहिए, न कि मानव को एआई द्वारा नियंत्रित किया जाए। उन्होंने सम्मेलन से स्वास्थ्य सेवाओं में व्यावहारिक समाधान और समयबद्ध कार्ययोजना की उम्मीद जताई।
सम्मेलन में उपस्थित प्रमुख व्यक्तित्व
Lucknow इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के मंत्री सुनील शर्मा, राज्यमंत्री अजीत पाल, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. के. पॉल और अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा) अमित कुमार घोष सहित कई विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
Read this: Lucknow: अवैध कब्जों पर सख्ती, जनता की समस्याओं के समाधान को प्रतिबद्ध सरकारः मुख्यमंत्री





