Report: Vandna Rawat
जनता दर्शन में समस्याओं का त्वरित निस्तारण
Lucknow : सोमवार को आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए प्रार्थियों से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर अधिकारियों को त्वरित और संतोषजनक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अवैध कब्जा किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है और भूमाफिया व दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

कानून-व्यवस्था और इलाज में आर्थिक सहयोग
Lucknow मुख्यमंत्री के समक्ष जमीन कब्जा, मारपीट सहित कानून व राजस्व से जुड़े कई मामले आए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे मामलों का जनपद स्तर पर शीघ्र निस्तारण किया जाए। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि कानून-व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार इलाज के लिए भरपूर आर्थिक सहायता दे रही है। अस्पताल से उपचार का अनुमान प्रस्तुत करते ही तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि धन के अभाव में इलाज न रुके।

बच्चों के प्रति अपनत्व, अभिभावकों से विशेष अपील
Lucknow ‘जनता दर्शन’ में पहुंचे बच्चों को मुख्यमंत्री ने स्नेहपूर्वक दुलार किया और उनसे बातचीत की। उन्होंने बच्चों को चॉकलेट भी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अभिभावकों से अपील की कि ठंड के मौसम में बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखें। मुख्यमंत्री के इस अपनत्वपूर्ण व्यवहार से अभिभावक भावुक नजर आए और उन्होंने आभार व्यक्त किया।
Read this: Bada Malhera :सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल





