Report: Vaibhab nema
स्वामी विवेकानंद जयंती पर योगाभ्यास
Narsinghpur :स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं युवा दिवस के अवसर पर नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के स्टेडियम ग्राउंड में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, पूर्व राज्य मंत्री, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी तथा विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार और प्राणायाम का अभ्यास किया।

मुख्यमंत्री का संदेश और यूनिटी रन
Narsinghpur कार्यक्रम के दौरान आकाशवाणी के माध्यम से मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। इसके पश्चात युवा दिवस के उपलक्ष्य में “स्वदेशी संकल्प” के साथ यूनिटी रन का आयोजन किया गया, जिसे कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ में बड़ी संख्या में युवाओं और विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

युवाओं को स्वस्थ रहने का आह्वान
Narsinghpur युवाओं को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने देश की गुलामी के दौर में भारतीय संस्कृति और विचारों को पूरी दुनिया तक पहुंचाया था। उनका “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको” का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ युवा ही स्वस्थ राष्ट्र की नींव होते हैं, इसलिए फिट इंडिया की दिशा में सूर्य नमस्कार और प्राणायाम जैसी प्राचीन भारतीय परंपराओं को अपनाना जरूरी है। वहीं स्कूली विद्यार्थियों ने भी सूर्य नमस्कार को अपने दैनिक जीवन में अपनाने और स्वस्थ व संकल्पवान रहने का संकल्प लिया।
Read this: Khajuraho : कड़ाके की ठंड, घने कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें





