NEET Preparation Assistance: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही बिटिया सुश्री अनामिका बैगा को कोचिंग और पढ़ाई में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री के सीधी प्रवास के दौरान शुक्रवार को अनामिका ने उनसे भेंट कर पढ़ाई में मदद के लिए अनुरोध किया था। इस पर संवेदनशील मुख्यमंत्री ने नीट की तैयारी के लिए अनामिका को कोचिंग, पुस्तकें और छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

NEET Preparation Assistance: राज्य सरकार की पूरी मदद
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बिटिया अनामिका के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने पर राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एक दिन अनामिका सुप्रसिद्ध चिकित्सक बनकर प्रदेश का नाम रोशन करेगी।
प्रशासनिक कार्रवाई:
मुख्यमंत्री के निर्देशों के पालन में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने अनामिका से मुलाकात की और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शैलेन्द्र सिंह सोलंकी को निर्देशित किया कि अनामिका के लिए NEET की तैयारी हेतु आवश्यक पुस्तकें, कोचिंग और छात्रावास की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित की जाए। साथ ही, उपखंड अधिकारी कुसमी और जनजातीय कार्य विभाग को अनामिका और उसके परिवार से अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी लेकर सभी पात्र योजनाओं से जोड़ने के निर्देश भी दिए गए।

यह खबर भी पढ़ें: Somnath Swabhiman Parv: सीएम डॉ. मोहन यादव ने नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा, प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई
NEET Preparation Assistance: प्रेरणादायक पहल
मुख्यमंत्री की यह पहल न केवल एक जनजातीय बिटिया के सपनों को नई उड़ान देगी, बल्कि यह भी दर्शाती है कि राज्य सरकार प्रतिभा, परिश्रम और संकल्प को पूरा सहयोग देने के लिए हमेशा तत्पर है।





