IRCTC: आज यानी 26 दिसंबर से रेल यात्रा महंगी हो गई है। रेलवे ने प्रति किलोमीटर 2 पैसे के हिसाब से किराया बढ़ा दिया है। यह बढ़ोतरी 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर लागू होगी। उदाहरण के तौर पर, 1000 किलोमीटर के सफर पर अब यात्रियों को करीब 20 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे।
पहले से बुक टिकट पर कोई असर नहीं
रेलवे ने साफ किया है कि 26 दिसंबर से पहले बुक किए गए टिकटों पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा। ऐसे यात्रियों को पुराने किराए पर ही यात्रा की सुविधा मिलेगी और टिकट पर संशोधित किराया नहीं दिखेगा।

टीटीई से टिकट लेने पर भी बढ़ा किराया
आज या इसके बाद यात्रा के दौरान टीटीई से ट्रेन या स्टेशन पर टिकट बनवाने वालों को बढ़े हुए किराए का भुगतान करना होगा। नया किराया सभी नई बुकिंग पर लागू रहेगा।
कम दूरी और पासधारकों को राहत
215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा मंथली सीजन टिकट (एमएसटी) और उपनगरीय लोकल ट्रेनों के किराए भी पहले जैसे ही रहेंगे।

रेलवे को होगी सालाना 600 करोड़ की अतिरिक्त कमाई
रेलवे के अनुमान के मुताबिक इस किराया बढ़ोतरी से उसे सालाना करीब 600 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय होगी। यह राशि रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, नई ट्रेनों के संचालन और स्टेशनों के आधुनिकीकरण में खर्च की जाएगी।
इस साल दूसरी बार बढ़ा किराया
इससे पहले 1 जुलाई को रेल किराए में बढ़ोतरी की गई थी। तब नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी श्रेणी में 2 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया था। 2020 के बाद यह यात्रियों पर किराया बढ़ोतरी का दूसरा बड़ा असर माना जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: USA: एयरस्ट्राइक से ISIS ठिकानों पर हमला, ट्रम्प बोले- मारे गए आतंकियों को क्रिसमस की बधाई





