Bhopal News: अयोध्या बायपास पर काटे जा रहे हैं हजारों पेड़ कटने से रोकने को लेकर शहर की जनता ने पेड़ों से चिपक कर पेड़ ना काटने की अपील की। 18 मई 2025 को भी पर्यावरण से प्यार करने वाले शहर के जिम्मेदार नागरिक पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर पेड़ों के प्रति प्रेम दर्शा चुके हैं। इसके बाद भी विकास के नाम पर हरे-भरे 40 50 साल पुराने पेड़ों को काटा जा रहा है। इससे शहर की हवा प्रदूषित होगी पर्यावरण को वैसे ही भारी संकट है, पूरे देश में 66% जिले प्रदूषण के कारण बहुत बुरी हालत में है। प्रदूषण के कारण लोगों का जीना मुश्किल होता जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली की तरह भोपाल में भी बढ़ती गाड़ी, फैक्ट्री, कचरा जलाने, पटाखे चलाने से पहले ही बहुत प्रदूषण है, उसके बाद हरियाली उजाड़ दी जाएगी तो यह गंभीर संकट आम जनजीवन के लिए भारी पड़ जाएगा कैंसर जैसी बीमारी तेजी से फैल रही है, इसलिए सरकार को पेड़ काटने का निर्णय वापस लेकर ऐसा विकास नहीं करना चाहिए, जो सड़के बनतीं हैं उन पर अतिक्रमण हो जाता है। जनता जैसे पहले परेशान थी, वैसे ही परेशान होती रहती है, तो अतिक्रमण को हटाया जाए यातायात सुगम हो जाएगा हरियाली भी बच जाएगी।

आज अयोध्या बाईपास पर भारी संख्या में पहुंचे महिला बच्चे बुजुर्गों ने पेड़ों को बचाने की अपील की और कटे हुए पेड़ों को मौन श्रद्धाजंलि देकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की, लेकिन सवाल वही है कि क्या पर्यावरण प्रेमियों और स्थानीय नागरिकों की ये अपील शासन-प्रशासन के कानों तक पहुंचेगी।





