Report By; Sanjeev Kumar,Edit by: Priyanshi Soni
Bokaro: बोकारो जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर में धर्मांतरण का कथित मामला सामने आया है। आरोप है कि ईसा मसीह के जन्मदिवस के मौके पर बाहर से आए कुछ लोगों ने टेंट लगाकर गरीब हरिजन परिवारों का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया।
Bokaro: ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची विश्व हिंदू परिषद
ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और धर्मांतरण की गतिविधियों का विरोध किया। इस दौरान धर्म परिवर्तन कर रही एक महिला और बाहर से आई एक अन्य महिला लोगों से उलझ पड़ी।

हंगामे के बाद आरोपी मौके से फरार
जैसे ही विहिप कार्यकर्ता और ग्रामीण एकत्र हुए, बाहर से आए लोग मौके से भाग खड़े हुए। हालांकि, एक महिला वहीं मौजूद रही, जिसे लोगों ने घेर लिया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने महिला को लिया हिरासत में
सूचना मिलने पर चास मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जांच की और मौजूद महिला को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
घरों पर बनाए गए क्रॉस के निशान
जहां कथित रूप से धर्मांतरण कराया जा रहा था, उस इलाके के कई घरों पर काले रंग से क्रॉस का निशान बना पाया गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
विहिप का आरोप: लालच देकर कराया जा रहा धर्म परिवर्तन
विश्व हिंदू परिषद के नेताओं का कहना है कि भोले-भाले सनातनी हिंदुओं को पैसे और सुविधाओं का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। उनका कहना है कि यह समाज और हिंदू धर्म दोनों के लिए खतरा है।
एक महीने में दसवीं बार पहुंची विहिप
विहिप नेताओं के अनुसार, बीते एक महीने में धर्मांतरण के मामलों को लेकर वे करीब दस बार इस थाने में शिकायत लेकर पहुंच चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
स्थिति पर नजर बनाए प्रशासन
फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस और प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं।





