Report By: Ravindra Kumar
Bijnor: उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई। हरिद्वार रोड पर नांगल थाना क्षेत्र के जालपुर के पास तेज रफ्तार क्रेटा कार आगे चल रहे डंपर में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही चारों कार सवारों की मौत हो गई।
Bijnor: मृतकों की पहचान, इलाके में शोक
मृतकों में सराय आलम निवासी कारी इकबाल शामिल हैं, जो एक प्रसिद्ध आलिम बताए जा रहे हैं। कारी इकबाल राहतपुर खुर्द गांव में एक मदरसे के दीनी जलसे में शामिल होकर लौट रहे थे। उनके साथ कार में अशफाक, एहतेशाम और सलाउद्दीन भी सवार थे। जलसा समाप्त होने के बाद चारों एक ही कार से कारी इकबाल को उनके घर छोड़ने जा रहे थे।
एयरबैग नहीं खुले, सिर में गंभीर चोट
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के वक्त कार की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर के बाद कार के एयरबैग नहीं खुले, जिससे सभी सवारों के सिर में गंभीर चोट आई और किसी की भी जान नहीं बच सकी।
पुलिस ने शव भेजे पोस्टमार्टम के लिए
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे शवों को बाहर निकालकर मोर्चरी भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है।

