Mohit Jain
FasTag: केंद्र सरकार फास्टैग को सिर्फ टोल टैक्स तक सीमित रखने के बजाय उसे मल्टीपर्पस पेमेंट सिस्टम बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की इस योजना के तहत अब फास्टैग से पार्किंग, पेट्रोल, ईवी चार्जिंग समेत कई सुविधाओं का भुगतान किया जा सकेगा। छह महीने तक चले ट्रायल के सफल रहने के बाद इस पर अमल की तैयारी तेज हो गई है।
टोल से आगे बढ़ेगा फास्टैग का इस्तेमाल
अधिकारियों के मुताबिक, इस पहल का मकसद यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर अधिक सुविधाएं देना है। फास्टैग को वॉलेट की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा, जिससे नकद लेनदेन और अलग-अलग भुगतान माध्यमों की जरूरत कम होगी। मंत्रालय का मानना है कि इससे डिजिटल धोखाधड़ी की आशंका भी घटेगी और नुकसान सीमित रहेगा।

इन सेवाओं के लिए होगा फास्टैग से भुगतान
सरकार, बैंकों, फिनटेक कंपनियों और टोल ऑपरेटर्स के साथ हुई बैठकों में कई सुविधाओं पर सहमति बनी है। फास्टैग से टोल के अलावा पेट्रोल पंप, ईवी चार्जिंग स्टेशन, फूड आउटलेट, वाहन मेंटेनेंस, सिटी एंट्री चार्ज और यात्रा के दौरान मिलने वाली अन्य सेवाओं का भुगतान किया जा सकेगा।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पार्किंग में होगा बदलाव
नई नीति के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पार्किंग शुल्क फास्टैग से वसूला जाएगा। उत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, इससे गेट पर जाम की समस्या कम होगी और अधिक पैसे वसूलने की शिकायतें खत्म होंगी। अनुमान है कि ज्यादातर वाहन यात्रियों को छोड़ने या लेने के बाद तुरंत निकल जाएंगे, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था भी बेहतर होगी।

पार्किंग प्रबंधन में नई व्यवस्था
योजना के तहत पार्किंग संचालन के लिए एक्स-आर्मी मैन को मार्शल के रूप में तैनात किया जाएगा। इससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और यात्रियों के साथ बदसलूकी की शिकायतों पर रोक लगेगी। सेना के अनुभव का लाभ आतंकी गतिविधियों की रोकथाम और सामान्य सुरक्षा में भी मिलेगा।
28 दिसंबर से नई कंपनी संभालेगी जिम्मेदारी
दिल्ली मंडल की नई पॉलिसी के तहत टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चयनित कंपनी 28 दिसंबर से पार्किंग प्रबंधन का कार्यभार संभालेगी। एक महीने के भीतर यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और वाहन प्रबंधन से जुड़े सभी मानकों को लागू करना अनिवार्य होगा। अजमेरी गेट की ओर विशेष पाथवे भी बनाए जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को स्टेशन में आवाजाही में आसानी होगी।





