Report By: Arun Kumar
Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के कैंपियरगंज तहसील में तहसील दिवस के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक पीड़ित महिला ने अधिकारियों के सामने आत्महत्या का प्रयास किया। महिला ने पहले उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई और इसके तुरंत बाद खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश करने लगी। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों और तहसील कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को किसी तरह बचा लिया।
Gorakhpur: एसडीएम ने लिया तत्काल संज्ञान
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम कैंपियरगंज सिद्धार्थ पाठक ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और जांच के लिए एक विशेष टीम गठित कर निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए। अधिकारियों ने महिला को समझाइश देकर शांत कराया और उसे उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जमीन कब्जे का लगाया आरोप
पीड़ित महिला गुजराती देवी पत्नी सुक्खू चौहान, निवासी रामनगर केवटलिया टोला गोसाईपुरवा, थाना कैंपियरगंज ने अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि उसकी भूमि आराजी संख्या 333 पर गांव के दबंग त्रिभुवन गुप्ता समेत अन्य लोग अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं। महिला का आरोप है कि इस पूरे मामले में कैंपियरगंज थाने पर तैनात कांस्टेबल महेंद्र तिवारी, राजस्व निरीक्षक रमाशंकर और हल्का लेखपाल गुरबिंदर सिंह की मिलीभगत है।
न्याय न मिलने से टूटी पीड़िता
महिला ने बताया कि वह लंबे समय से अपनी शिकायत लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रही है, लेकिन कहीं भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। न्याय न मिलने से आहत होकर उसने तहसील दिवस के दौरान यह कदम उठाने की कोशिश की।
जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा
प्रशासन ने पीड़ित महिला को निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है, वहीं इस घटना के बाद तहसील दिवस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।





