Isa Ahmad
REPORT- VIKAS GUPTA
16 दिसंबर को प्रस्तुत करने होंगे साक्ष्य
लखीमपुर खीरी में जिला कारागार में हुई विचाराधीन बंदी की मौत के मामले में अब मजिस्ट्रियल जांच शुरू की जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट ने इस गंभीर मामले की गहराई से जांच कराने के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट सदर को जांच अधिकारी नामित किया है।
शौचालय में गमछे से लटकता मिला था बंदी
जानकारी के अनुसार, मृतक विचाराधीन बंदी सुरेश वर्मा, उम्र लगभग 50 वर्ष, पुत्र स्वर्गीय परमेश्वर वर्मा, निवासी माधवपुरवा थाना धौरहरा, जनपद खीरी था।
27/28 नवंबर 2025 की रात्रि करीब 04:10 बजे, सुरेश वर्मा जिला कारागार की बैरिक संख्या 11 के शौचालय में गमछे से फांसी के फंदे पर लटका मिला।
जेल प्रशासन ने प्राथमिक जांच में इसे आत्महत्या बताया था, जिसके बाद मामले को मजिस्ट्रियल जांच के लिए भेजा गया है।
16 दिसंबर को होगी मजिस्ट्रियल जांच की सुनवाई
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में SDM सदर ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के लिए 16 दिसंबर, पूर्वाह्न 11:00 बजे की तिथि निर्धारित की है।
उन्होंने स्पष्ट किया है कि घटना से जुड़े सभी संबंधित लोग, अधिकारी, कर्मचारी तथा बंदी के परिजन उक्त तिथि पर समय से कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय में उपस्थित होकर अपने साक्ष्य अथवा अभिकथन (स्टेटमेंट) प्रस्तुत करें।
प्रशासन गंभीर, पूरी पारदर्शिता के साथ जांच
प्रशासन ने कहा है कि बंदी की मौत से जुड़े हर पहलू की जांच निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से की जाएगी। मजिस्ट्रियल जांच में फोरेंसिक रिपोर्ट, पोस्टमार्टम, जेल स्टाफ के बयान, CCTV फुटेज सहित अन्य साक्ष्य भी शामिल किए जाएंगे।





