REPORT- SHIVAM AWASTHI
परिजनों में मचा कोहराम
फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र स्थित शिवपुर गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। धान कूटने के लिए खेत की ओर जा रही एक महिला अचानक गिरी हाई-टेंशन (HT) लाइन के तार की चपेट में आ गई। हादसा इतना भीषण था कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों में कोहराम का माहौल है।
जर्जर तार बना मौत का कारण, विभाग पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बीते कई महीनों से विद्युत लाइन जर्जर हालत में लटकी हुई थी। इसके संबंध में कई बार विद्युत विभाग को शिकायत भी की गई थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। लोगों का आरोप है कि विभाग की इसी लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है।
अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़े परिजन
महिला की मौत के बाद परिजन गुस्से में हैं और उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की है। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि बिना अधिकारियों के पहुंचने व कार्रवाई के आश्वासन के बिना वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
ग्रामीणों में आक्रोश, विभाग पर उठे सवाल
घटना के बाद से गांव में आक्रोश है। ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं कि शिकायतों के बावजूद जर्जर तार क्यों नहीं बदले गए? आखिर कब तक लापरवाही से जानें जाती रहेंगी?
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचने की तैयारी में बताए जा रहे हैं।
शिवपुर गांव की यह घटना एक बार फिर सिस्टम की लापरवाही और खराब रखरखाव पर गंभीर सवाल खड़े करती है।





