Mohit Jain
सोना-चांदी की कीमतों में आज एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार 10 ग्राम सोना 848 रुपये सस्ता होकर 1 लाख 27 हजार 409 रुपये पर आ गया है। इससे पहले सोने का भाव 1 लाख 28 हजार 257 रुपये था। वहीं चांदी के दाम में भी 2034 रुपये की गिरावट आई है और एक किलो चांदी अब 1 लाख 77 हजार 54 रुपये में बिक रही है।

सोना-चांदी हाल ही में बना चुके हैं ऑल टाइम हाई
सोमवार को चांदी 1 लाख 79 हजार 88 रुपये प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंची थी। वहीं सोने ने 17 अक्टूबर को 1 लाख 30 हजार 874 रुपये प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था। बीते कारोबारी हफ्ते में ही सोना 2001 रुपये और चांदी 13 हजार 851 रुपये महंगी हुई थी।
अलग-अलग शहरों में अलग क्यों होते हैं भाव
आईबीजेए के मुताबिक सोने की कीमतों में 3 प्रतिशत जीएसटी, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा शामिल नहीं होता है, इसी वजह से अलग-अलग शहरों में सोने के रेट अलग होते हैं। पंजाब नेशनल बैंक सहित कई बैंक गोल्ड लोन तय करने के लिए इन्हीं कीमतों का इस्तेमाल करते हैं।
दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1 लाख 30 हजार 240 रुपये, मुंबई और कोलकाता में 1 लाख 30 हजार 9 रुपये, चेन्नई में 1 लाख 30 हजार 910 रुपये, रायपुर में 1 लाख 30 हजार 90 रुपये और भोपाल में 1 लाख 30 हजार 140 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है।
इस साल सोना और चांदी दोनों में जबरदस्त तेजी

इस साल अब तक सोने की कीमत में 51 हजार 247 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। 31 दिसंबर 2024 को सोना 76 हजार 162 रुपये था, जो अब 1 लाख 27 हजार 409 रुपये पहुंच गया है।
चांदी भी इस साल 91 हजार 37 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 2024 को जहां चांदी 86 हजार 17 रुपये प्रति किलो थी, वहीं अब 1 लाख 77 हजार 54 रुपये पर पहुंच चुकी है।
इस साल 1 लाख 35 हजार तक जा सकता है सोना
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि दुनिया भर में जियो पॉलिटिकल टेंशन बनी हुई है, जिससे गोल्ड को लगातार सपोर्ट मिल रहा है। मांग बढ़ने के कारण इस साल सोना 1 लाख 35 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।
सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
हमेशा बीआईएस हॉलमार्क वाला सर्टिफाइड सोना ही खरीदें। खरीद के दिन अलग-अलग सोर्स से सोने की कीमत जरूर जांच लें ताकि किसी तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके।





