Mohit Jain
1. DGP–IG कॉन्फ्रेंस का अंतिम दिन
इंटरनल सिक्योरिटी पर नई रणनीति तैयार, मॉडल स्टेट का चयन होगा। सम्मेलन के बाद PM मोदी सीएम और मंत्रियों से बैठक करेंगे।
2. 6000 KM साइकिलिंग का रिकॉर्ड
छत्तीसगढ़ के शिक्षक ने 24 दिन में गोल्डन क्वाड्रिलेट सर्किट पूरा किया। रोज 30 KM साइकिल चलाकर स्कूल जाते हैं, कश्मीर–कन्याकुमारी सफर कर चुके हैं।
3. रायपुर सिलतरा में चोरी
मोबाइल शॉप की दीवार में सुराख कर चोरों ने 57 मोबाइल पार किए। घटना के समय दुकानदार रिश्तेदार की शादी में गया हुआ था।
4. बीजापुर–सुकमा में बड़ा ऑपरेशन
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों का फाइनल ऑपरेशन यहीं केंद्रित रहेगा। शीर्ष स्तर पर रणनीति तय की जा चुकी है।
5. 1.29 करोड़ का हाट बाजार अटका
मंडी बोर्ड ने अब तक नया हाट बाजार स्थानीय निकाय को हैंडओवर नहीं किया। करोड़ों खर्च के बाद भी व्यवस्था ठप पड़ी है।
6. नवा रायपुर मेडिकल सिटी प्रोजेक्ट
200 एकड़ में 5000 बेड की विशाल मेडिकल सिटी बन रही है। तैयार होने के बाद 8 राज्यों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।
7. कबीर नगर में हेरोइन तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने युवक को हेरोइन तस्करी करते पकड़ा और जेल भेजा। इलाके में लगातार निगरानी बढ़ाई गई है।
8. फीस माफ, फिर भी 9000 बच्चे स्कूल छोड़ गए
अमीर बच्चों के साथ तालमेल न बैठने और सामाजिक गैप के कारण 5 साल में 9000 छात्रों ने पढ़ाई छोड़ी। शिक्षा विभाग ने इसे गंभीर माना है।
9. PM मोदी का संदेश-स्मार्ट पुलिसिंग
60वीं डीजी कॉन्फ्रेंस में PM बोले—टेक्नोलॉजी आधारित स्मार्ट पुलिसिंग ही भविष्य। राज्यों को आधुनिक सिस्टम अपनाने पर जोर दिया।
10. ईडी का 9 राज्यों में बड़ा ऑपरेशन
जांच में नकली फैकल्टी, फर्जी मरीज और हवाला से 55 लाख की रिश्वत का खुलासा हुआ। कई ठिकानों पर छापे जारी हैं।





