Mohit Jain
ग्वालियर स्थित जेएएच (जयारोग्य चिकित्सालय) न्यूरोलॉजी-न्यूरोसर्जरी भवन, गर्ल्स हॉस्टल के पास कार में बैठकर खुलेआम शराब पी रहे दो युवकों ने गजराराजा मेडिकल कॉलेज (GRMC) के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ और उनके वाहन चालक से अभद्रता और गाली-गलौज की। यह घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
वीडियो में सफेद शर्ट में दिखाई देने वाले डीन व उनके साथ खड़े पुलिसकर्मियों को युवकों से बहस करते देखा गया। उसी समय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को पकड़ा और ब्लड सैंपल लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा।
क्या है पूरा मामला?

डीन के वाहन चालक सौरभ कुशवाह ने कंपू थाने में शिकायत देते हुए बताया कि शनिवार रात डीन डॉ. धाकड़ अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर रहे थे। जब वह न्यूरोलॉजी-न्यूरोसर्जरी भवन के पास पहुंचे, तो देखा कि दो युवक कार का दरवाज़ा खोलकर शराब पी रहे थे।
चालक के पूछताछ करने पर युवकों ने अपनी पहचान अनिकेत प्रताप सिंह राठौर और मोहसिन खान के रूप में बताई और गाली-गलौज करते हुए हमला करने की कोशिश की। इस दौरान डीन और वाहन चालक बाल-बाल बचे। तत्काल कंपू पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति संभाली और दोनों युवकों को हिरासत में लिया।
फोरेंसिक रिपोर्ट में शराब की पुष्टि
पुलिस ने दोनों आरोपियों के ब्लड सैंपल फोरेंसिक लैब भेजे थे। रिपोर्ट में अल्कोहल होने की पुष्टि हो गई है। इसके आधार पर कंपू थाना पुलिस ने सोमवार को दोनों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
हालांकि मेडिकल कॉलेज के कुछ डॉक्टरों के अनुसार, फोरेंसिक में शराब साबित होने के बाद भी पुलिस ने हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया है, जिस पर आपत्ति जताई जा रही है।
एमटीए और जूडा का अल्टीमेटम
इस घटना के विरोध में एमटीए (MTA) अध्यक्ष डॉ. अक्षय निगम, सचिव डॉ. अनुराग चौहान और जूडा (JUDA) अध्यक्ष डॉ. पूजा रावत सहित अन्य प्रतिनिधियों ने IG और DIG को ज्ञापन सौंपा था।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई थी कि यदि 24 घंटे के भीतर FIR नहीं हुई, तो जूनियर डॉक्टर आंदोलन कर सकते हैं। इसके बाद सोमवार को FIR दर्ज की गई।
डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ का बयान
डीन धाकड़ ने कहा:
“पुलिस ने FIR कर अपना दायित्व निभाया है। मुझे भरोसा है कि पूरी जांच निष्पक्ष और साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।”





