Mohit Jain
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की पारी तहस-नहस कर दी। सिराज ने दूसरी पारी में सिर्फ दो ओवर फेंके और दो विकेट झटके। इसी दौरान उनका एक ऐसा घातक यॉर्कर देखने को मिला, जिसने स्टंप को बीच से दो टुकड़ों में तोड़ दिया।
हार्मर के बोल्ड होते ही टूट गया स्टंप
सिराज जब तीसरे दिन के पहले सत्र में गेंदबाजी के लिए आए, तो उन्होंने अपनी तेज धारदार गेंदों से साइमन हार्मर को पूरी तरह चकमा दे दिया। पारी के 54वें ओवर की तीसरी गेंद पिच पर गिरकर अचानक अंदर आई और सीधे स्टंप्स पर लगी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिडिल स्टंप दो हिस्सों में बंट गया। हार्मर 20 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हुए और साउथ अफ्रीका को नौवां झटका लगा।
You just can’t keep him out of the game! 🔥#MohammedSiraj gets the 9th wicket for #TeamIndia! 🙌👊#INDvSA | 1st Test, Day 3, LIVE NOW 👉 https://t.co/19cUrY4aXc pic.twitter.com/OZeAB4Ac26
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 16, 2025
एक ही ओवर में दो विकेट
इसी ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने केशव महाराज को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया, जिससे साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 153 रन पर सिमट गई। सिराज की इस एक ओवर की स्पेल ने मैच का रुख पलट दिया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल है, जिसमें स्टंप टूटने का नजारा साफ देखा जा सकता है।
मैच में सिराज के कुल 4 विकेट
पहली पारी में भी सिराज ने 12 ओवर में 47 रन देकर 2 विकेट निकाले थे। दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए, जिससे टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
भारत के सामने जीत के लिए सिर्फ 124 रन का लक्ष्य
साउथ अफ्रीका पहली पारी में 159 रन पर आउट हुई थी, जबकि भारत ने 189 रन बनाए और 30 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में मेहमान टीम सिर्फ 153 पर सिमट गई। इस तरह भारत को मैच जीतने के लिए 124 रन का टारगेट मिला है, जिसे टीम आसानी से हासिल कर सकती है।





