मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की उद्योगपतियों से निवेश को लेकर वन टू वन चर्चा
by: vijay nandan
इंदौर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इंदौर स्थित ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित “एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0” का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। यह भव्य आयोजन राज्य को टेक्नोलॉजी, नवाचार और औद्योगिक प्रगति के नए युग में अग्रसर करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक से 22 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण किया। इन इकाइयों में कुल ₹257.46 करोड़ का निवेश हुआ है, जिससे प्रदेश में लगभग 2125 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
तकनीक, नवाचार और बढ़ते निवेश के साथ
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 13, 2025
प्रगति पथ पर अग्रसर मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इंदौर में आयोजित “मध्यप्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0” के अवसर पर सिंगल क्लिक द्वारा 22 इकाइयों का लोकार्पण किया। इनकी कुल निवेश राशि ₹257.46 करोड़ है, इसके माध्यम से लगभग 2125… pic.twitter.com/4g9Y8WaCBC
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने उद्योग जगत के दिग्गजों से वन-टू-वन चर्चा की। उन्होंने थॉमसन कंप्यूटिंग एंड सेमीकंडक्टर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ डॉ. श्रीनिवास से प्रदेश में सेमीकंडक्टर और आईटी क्षेत्र में निवेश को लेकर बातचीत की। वहीं, एमराल्ड इंफ़्रास्पैट लिमिटेड (E.I.I.L) और वेना इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट पार्थ सेनगुप्ता के साथ ऑटोमोबाइल और टेक्नोलॉजी सेक्टर में निवेश के अवसरों पर चर्चा की।




इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. यादव ने कहा कि कि “मध्यप्रदेश तेजी से तकनीकी और औद्योगिक विकास की दिशा में अग्रसर है। हमारा लक्ष्य युवाओं को कौशल, रोजगार और नवाचार के अवसर प्रदान कर राज्य को ‘इंडस्ट्री 4.0’ के युग में अग्रणी बनाना है।”
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री तुलसी सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी, और अन्य जनप्रतिनिधि एवं उद्योग जगत के विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित रहे। एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 ने यह साबित किया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश अब “टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन हब” बनने की दिशा में लगातार प्रगति कर रहा है।





