BY: Yoganand Shrivastva
जम्मू-कश्मीर, कुपवाड़ा: शनिवार को भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में चलाए गए ऑपरेशन पिंपल में दो आतंकवादियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद शुक्रवार से संयुक्त अभियान शुरू किया गया।
सेना की चिनार कोर के मुताबिक, सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखते ही उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ में दोनों आतंकवादी नष्ट कर दिए गए। ऑपरेशन अब भी इलाके में जारी है और सर्च अभियान चल रहा है।
किश्तवाड़ में हाल की मुठभेड़
बुधवार 5 नवंबर को किश्तवाड़ जिले के छत्रू क्षेत्र में भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। खुफिया जानकारी के आधार पर सेना की वाइट नाइट कोर और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया था। इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की संभावना जताई जा रही थी।
पिछले 7 महीनों में किश्तवाड़ में छह मुठभेड़ हो चुकी हैं। 21 और 13 सितंबर को छत्रू और नायदग्राम इलाकों में मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी सहित दो जवान शहीद हुए और दो अन्य घायल हुए थे। इसके अलावा, 11 अगस्त, 2 जुलाई, 22 मई और 12 अप्रैल को भी आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम किया।
सुरक्षाबलों में अलर्ट
नवंबर की शुरुआत में मिली खुफिया रिपोर्ट में कहा गया था कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जम्मू-कश्मीर में हमलों की योजना बना रहे हैं। इसके मद्देनजर सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं और लगातार आतंकियों पर नजर बनाए हुए हैं।





