दसवी फेल एवं साबरमती जैसी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। यह ऐलान उन्होंने खुद पोेस्ट शेयर करके किया। विक्रांत मैसी के इस पोस्ट से उनके चाहनों वालो पूरी तरह अंचिभत हो गए है। विक्रांत मैसी ने पोस्ट में लिखा है कि अब समय आ गया है कि मैं घर लोट जाउ। बता दें कि विक्रांत मैसी ने छोटे पर्दे से एक्टिंग की शुरूआत की थी उसके बाद उन्होंने बड़े पर्दें पर खूब जमकर धमाल मचाया। हाल ही में दसवीं फेल एवं साबरमती ने उनको खूब पापुलर्टी दिलाई।
इंस्टाग्राम हैंडल पर मैसी ने यह लिखा
विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए पोस्ट में लिखा. श्हैलोए पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय काफी अच्छा रहा है। मैं आप सभी के इतने समर्थन के लिए आपको धन्यवाद देता हूं। लेकिनए जैसे.जैसे मैं आगे बढ़ता जा रहा हूंए मुझे एहसास हो रहा है कि अब समय आ चुका है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं। एक पतिए पिता और बेटे के तौर पर और एक एक्टर के तौर पर भी। तोए 2025 में हम एक आखिरी बार एक.दूसरे से मिलेंगे। जब तक सही सम ना लगे। पिछले 2 फिल्में और कई साल की यादें। आप सभी का फिर से शुक्रिया। हर चीज के लिए और जो कुछ बीच में हुआ उसके लिए भी। मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा।श्
फिल्मों को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
बता दें कि विक्रांत मैसी की फिल्मों को इस समय अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। उनकी फिल्में अच्छी कमाई कर रही है। हाल ही रिलीज हुई गोधरा कांड पर आधारित साबरमती को कई प्रदेशों में टैक्स फ्री तक कर दिया था। ऐसे में विक्रांत मैसी की संन्यास लेने की खबर से उनके फैंस निराश हो रहे है।