BY: Yoganand Shrivastva
इंदौर, इंदौर में 7 जुलाई को होने जा रहे भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक मजेदार लम्हे के चलते सुर्खियों में आ गए। होटल सोलारिस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान विजयवर्गीय की जुबान फिसल गई और वे नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को लेकर गलती से “मुर्दाबाद” बोल गए। इसके तुरंत बाद उन्होंने हंसते हुए सफाई दी – “अरे यार, उसको डिलीट कर देना, बदमाशी मत कर देना।”
कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा
कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ आगामी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का पहला नगर आगमन सादगीपूर्ण होगा, लेकिन कार्यकर्ताओं की भावना को देखते हुए एक छोटी सी रैली की अनुमति प्रशासन से ली गई है। खंडेलवाल को सादगी और कार्यकर्ता भावना का प्रतीक बताया गया।
जुबान फिसलने का किस्सा – ‘मुर्दाबाद’ बन गया मज़ाक
मीडिया बातचीत के दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि “कांग्रेस से आए नेता कह रहे थे कि इतनी लोकतांत्रिक व्यवस्था कहीं नहीं देखी। कल तक कार्यकर्ता वीडी शर्मा जिंदाबाद बोल रहे थे और आज खंडेलवाल मुर्दाबाद…”
इतना बोलते ही पास बैठे विधायक मधु वर्मा ने तुरंत टोका – “मुर्दाबाद नहीं, जिंदाबाद।” विजयवर्गीय ने हंसते हुए बात संभाली – “हां यार, जिंदाबाद… उसको डिलीट कर देना, बदमाशी मत कर देना।” यह बात वहां मौजूद पत्रकारों और नेताओं के बीच हंसी का कारण बन गई।
बीजेपी को बताया अनुशासन और लोकतंत्र की मिसाल
मंत्री ने आगे कहा कि भाजपा की खासियत उसका कैडर-बेस्ड संगठन और अनुशासन है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी पोलिंग बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के चुनाव को लोेकतांत्रिक पद्धति से सम्पन्न करती है। “आज कोई पार्टी ऐसी नहीं है जो इतनी पारदर्शिता से कार्य करती हो,” उन्होंने कहा।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “अब तो कम्युनिस्ट पार्टी भी वोट डायवर्ट कर रही है, जबकि कभी वह अनुशासन के लिए जानी जाती थी। बीजेपी देश की एकमात्र ऐसी पार्टी बची है जो निष्ठा और सेवा के आधार पर काम करती है।”
रैली रूट और स्वागत कार्यक्रम की जानकारी
नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि 7 जुलाई को हेमंत खंडेलवाल सबसे पहले खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करेंगे, फिर दाता बंदीछोड़ गुरुद्वारा में अरदास करेंगे। वहां से राऊ विधानसभा के कार्यकर्ता रैली के रूप में उन्हें कार्यक्रम स्थल होटल सोलारिस तक लेकर आएंगे। कार्यक्रम में इंदौर जिले की सभी विधानसभाओं और 1700 से ज्यादा बूथों के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
राजनीति में ‘सीरियस’ और ‘नॉन सीरियस’ नेताओं का फर्क
विजयवर्गीय ने राजनीतिक बयानबाजी पर टिप्पणी करते हुए कहा, “सीरियस नेता को सब सुनते हैं, प्रशासन भी, लेकिन जो नॉन-सीरियस होता है, उसकी बात हवा में उड़ जाती है। मैं कुछ कहूं तो प्रशासन भी अलर्ट हो जाता है।”
उन्होंने महाराष्ट्र में भाषा को लेकर हो रहे विवाद को “शॉर्ट टर्म पॉलिटिक्स” बताया और कहा कि इससे समाज में जहर घुलता है।
विजयनगर के गड्ढे पर भी बोले मंत्री
विजयनगर क्षेत्र में हुई सड़क धंसकने की घटना पर मंत्री ने कहा कि महापौर से चर्चा की गई है और प्राकृतिक कारणों के साथ-साथ निर्माण में त्रुटि की भी जांच होगी। यदि ठेकेदार दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राहुल गांधी और कांग्रेस पर तंज
बिहार में राहुल गांधी की तस्वीर वाले सैनिटरी पैड बांटे जाने पर विजयवर्गीय ने तीखा तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अब अपनी पहचान और भरोसा खो चुकी है, इसलिए इस तरह की नौटंकियों का सहारा ले रही है।