मध्य प्रदेश के महु के बड़गोंदा थाना क्षेत्र के जाम गेट क्षेत्र के छोटा जाम फिल्ड फायरिंग रेंज के समीप देर रात घूमने गए दो आर्मी के ट्रेनी अधिकारी और महिला मित्रो के साथ बदमाशों ने मारपीट कर बंधक बनाकर कि दस लाख रुपयों कि मांग। आर्मी अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश शुरू की।
क्या है पूरा मामला
सेना के दो यंग ट्रेनी अफसरों व महिला मित्रो के साथ मारपीट व लूटपाट का मामला सामने आया है पुलिस द्वारा मामले में सर गर्मी से आरोपियों की तलाश की जा रही है l घटना देर रात की बदगोंदा थाना छेत्र के जाम गेट को बताई जा रही है जहा सेना के दो ट्रेनी अफसर अपनी महिला मित्र के साथ घूमने गए थे तभी सात आठ बदमाशौ ने आर्मी अधिकारी की कार के पास पहुंचे वह मारपीट करने के साथ उन्हें बंधक बना लिया और जो भी उनके पास समान था लूट लिया व दोनो महिला मित्र को बंधक बना कर सेना ने ट्रेनी दोनो अधिकारियो को दस लाख लाने के लिए छोड़ा जिन्होंने ने मोबाईल टावर लोकेशन मे आकर पुलिस को सुचना दी।
पुलिस ने दी ये जानकारी
जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई इसके बाद तत्काल एस पी हितिका वासल ए एस पी रूपेश द्विवेदी घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों से जानकारी ली क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खगाले जा रहे हैं अभी तक घटना का शिकार हुए अधिकारी के बयान नहीं हुए हैं मामले में पुलिस जांच कर रही है ग्रामीण SP हीतीका वासल ने बताया कि पुलिस की पांच अलग-अलग टीम बनाकर आसपास के क्षेत्र में आरोपी की तलाश के लिए भेजी गई है अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।