स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशनः संवाद, सामर्थ्य और समृद्धि की त्रिवेणी: डॉ. मोहन यादव

- Advertisement -
Ad imageAd image


युवाओं की मेधा, शक्ति को जाग्रत करने वाले स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था, “उठो,जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” विवेकानंद जी युवाओं को आशा और उम्मीद से देखते थे और युवा पीढ़ी को परिवर्तन का अग्रदूत मानते थे। स्वामी जी के लिये राष्ट्रकवि श्री रामधारी सिंह दिनकर ने अपनी पुस्तक “संस्कृति के चार अध्याय” में लिखा कि “अभिनव भारत को जो कुछ कहना था, वह विवेकानंद के मुख से उद्घोषित हुआ। अभिनव भारत को जिस दिशा में जाना था, उसका स्पष्ट संदेश विवेकानंद ने दिया। विवेकानंद वह सेतु हैं जिस पर प्राचीन और नवीन भारत परस्पर आलिंगन करते हैं। युवा शक्ति को राष्ट्र की मूलभूत चेतना और समाज निर्माण की ऊर्जा मानने वाले स्वामी विवेकानंद जी की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर उनके चरणों में शत-शत नमन।
हमारे मार्गदर्शक यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने युवा पीढ़ी की क्षमता को जाना, समझा और ज्ञान (GYAN) पर ध्यान का मार्गदर्शन दिया। इसमें “जी” से गरीब, “वाय” से युवा, “ए” से अन्नदाता और “एन” से नारी कल्याण की बात कही। उन्होंने युवाओं के लिये अनुशासन, शील, सकारात्मकता, कौशल क्षमता और प्रतिभा के विकास का आह्वान किया। मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से हम मध्यप्रदेश में आज से “स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन” की शुरुआत कर रहे हैं।
हमने इस मिशन को “ज्ञान (GYAN) पर ध्यान” और मध्यप्रदेश की “युवा नीति-2023” को केन्द्र में रखकर आकार दिया है। इसका उद्देश्य युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कौशल विकास, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य, रोज़गार के अवसर और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करना है। यह मिशन शहरी तथा ग्रामीण, पिछड़े और आर्थिक-सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं के कल्याण के लिये है। इसमें महिलाओं, दिव्यांग, युवाओं और किसानों को सशक्त बनाने का प्रयास है।
हमने युवाओं के विकास के लिये विभिन्न मोर्चो पर काम शुरू किया है। युवाओं के लिये विभिन्न विभागों में शासकीय नौकरी की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिये 55 पीएमश्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शुरू किये गये हैं। चिकित्सा शिक्षा के लिये आयुर्वेदिक, एलोपैथिक और होम्योपैथिक तीनों क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है। विगत वर्ष हमने तीन मेडिकल कॉलेज शुरू किये हैं। मुझे यह बताते हुए आनंद है कि पीपीपी मोड पर 2 साल में 25 नये मेडिकल कॉलेज आरंभ किये जायेंगे। औद्योगिकरण में रोज़गारपरक व्यवस्थाओं के लिये प्रदेश के विभिन्न अंचलों में आयोजित की जा रही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का बड़ा आधार युवा शक्ति है। रीवा, उज्जैन, सहित अन्य आईटी पार्कों के माध्यम से युवाओं को अपनी योग्यता और क्षमता के आधार पर प्रदेश में ही रोज़गार के अवसर उपलब्ध हुए हैं।
“स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन” में युवाओं के कौशल संवर्धन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना से रोज़गार के लिए आवश्यक दक्षताओं का विकास किया जाएगा। पर्यटन, कृषि और सेवा क्षेत्रों में कौशल विकास के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा, युवाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने और स्थानीय स्तर पर रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाएं लागू की जाएंगी। युवाओं को पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध जागरूकता और राष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों से उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
युवा शक्ति मिशन “आत्म दीपो भवः” का घोष है। युवाओं के विकास और निर्माण के लिये जिन पक्षों को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है, वर्षों पूर्व स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं की इसी क्षमता और मेधा को लेकर आह्वान किया था “आत्म दीपो भवः”अर्थात् अपना दीप स्वयं बनो। स्वयं अपने मार्गदर्शक बनो। युवाओं की ऊर्जा के सकारात्मक भाव से ही राष्ट्र की सुरक्षा, समृद्धि के साथ विकास आकार ले सकता है। यह युवाओं की श्रम साधना और कौशल उन्नयन से संभव है।
प्रधानमंत्री जी ने युवा समूह के लिये समुचित प्रोत्साहन की आवश्यकता बताई। यह सुखद संयोग है कि भारत में 15 से 29 वर्ष के युवाओं की संख्या 27.03 प्रतिशत है। यदि युवा सक्षम हैं, सामर्थ्यवान हैं, आत्मनिर्भर हैं तो पूरा समाज और देश उन्नत होगा। स्वामी विवेकानंद जी की इसी बात को ध्यान में रखकर “स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन” के तहत युवाओं में शिक्षा, कौशल विकास और सामुदायिक सेवा जैसे गुणों को विकसित किया जायेगा और उन्हें सक्षम बनाया जायेगा। इसमें युवाओं को नेतृत्ववान बनाने के लिये संसाधन और अवसर होंगे। युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और व्यावसायिक कौशल से प्रशिक्षित कर उन्हें रोज़गार के लिये सक्षम बनाया जायेगा।
मिशन के स्तंभ हैं- संवाद, सामर्थ्य और समृद्धि। संवाद से आत्मविश्वास और नेतृत्व की क्षमता विकसित होगी। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, क्षमता संवर्धन और कौशल विकास से सामर्थ्य विकसित होगा और सामर्थ्यवान युवा समृद्ध होगा।
हमारे लिये यह हर्ष की बात है कि इस मिशन से युवा, स्वामी विवेकानंद जी के आह्वान को सार्थक करने की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे। वे भगवान श्रीकृष्ण की तरह स्वयं दीप बनेंगे और समाज को भी अपनी ऊर्जा और क्षमता से उज्ज्वल करेंगे। स्वामी जी ने युवाओं के लिये कहा था कि “आप भारतीय संस्कृति की विराट विरासत और परंपरा के उत्तराधिकारी हैं।” हम विरासत से विकास की अवधारणा को लेकर मध्यप्रदेश के विकास और निर्माण पथ पर अग्रसर हैं।
मुझे विश्वास है कि यह मिशन युवाओं के सपनों को साकार करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सफल होगा। प्राचीन, सुसंस्कृत और चिर युवा भारत की यह त्रिवेणी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित राष्ट्र निर्माण के संकल्प को साकार करने में सक्रिय भूमिका निभायेगी। युवा अपने सपनों को साकार करें, स्वयं आगे बढ़ें और समाज, देश तथा प्रदेश को आगे बढ़ायें।
मुझे संतोष है कि मध्यप्रदेश का युवा प्रदेश सरकार पर भरोसा करता है। इस मिशन से उनके जीवन में नया सूर्य उगे, उनका जीवन आलोकित हो और वे समाज के लिये रचनात्मक और सृजनात्मक कार्यों में सहभागी बनें।
युवाओं को जाग्रत करने और भारतीय आध्यात्म और संस्कृति को वैश्विक पटल पर स्थापित करने वाले स्वामी विवेकानंद जी को पुनश्च नमन।
(लेखक, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री हैं)

Leave a comment
- Advertisement -
Ad imageAd image

धर्म सनातन की ध्वजा लेकर देश को आगे बढ़ाने का हो रहा है कार्य

धर्म सनातन की ध्वजा लेकर देश को आगे बढ़ाने का कार्य हमारे

धर्म सनातन की ध्वजा लेकर देश को आगे बढ़ाने का हो रहा है कार्य

धर्म सनातन की ध्वजा लेकर देश को आगे बढ़ाने का कार्य हमारे

मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया योजना के क्रियान्वयन का अध्ययन

सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग से प्रधानमंत्री

सशक्त महिला, समृद्ध झारखंड: ग्रामीण विकास की नई तस्वीर

झारखंड बना ग्रामीण महिला सशक्तिकरण की मिसाल लेखक: हिमांशु प्रियदर्शी, स्टेट एडिटर,

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र बनेगा विकास का नया केंद्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारी सरकार प्रदेश के

रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नामकुम में साइबर ठगों का गिरोह धराया

तीन गिरफ्तार, फर्जी लोन और लॉटरी से करते थे ठगी साइबर अपराध

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गिरवी रखवाकर व्हीलचेयर देने की अजीब व्यवस्था

रिपोर्ट: रूपेश कुमार दास हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एक

गोड्डा में सांप के काटने से एक ही परिवार के दो मासूमों की दर्दनाक मौत

स्थान: सैदापुर, गोड्डा (झारखंड) मजदूर परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ गोड्डा

जामताड़ा: पीएम-किसान की किस्त दिलाने के नाम पर ऑनलाइन साइबर ठगी

रिपोर्टर: रतन कुमार मंडल झारखंड के जामताड़ा जिले में पुलिस ने एक

गिरिडीह में निकला फ्लैग मार्च, मुहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क – सौहार्द और शांति का संदेश

रिपोर्टर: कैफ गद्दी | स्थान: गिरिडीह गिरिडीह जिले में आगामी मुहर्रम पर्व

दुर्ग: दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत

मॉर्निंग वॉक से लौटते वक्त हुआ हादसा दुर्ग से एक दर्दनाक सड़क

राजिम: अकलवारा हाई स्कूल में प्रिंसिपल की मनमानी से नाराज़ छात्र-पालक

स्कूल गेट में जड़ा ताला, जमकर किया प्रदर्शन छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले

धमतरी: मगरलोड पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़

रिपोर्टर – वैभव चौधरी चार आरोपी गिरफ्तार, चोरी की दो बाइक और

गरियाबंद: आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में बच्चों की पढ़ाई बनी ‘सीटों’ का खेल

रिपोर्टर – लोकेश्वर सिन्हा खड़े रहकर लेनी पड़ रही शिक्षा छत्तीसगढ़ के

जांजगीर-चांपा: अवैध शराब कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

5 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब जब्त छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले

बेमेतरा: जिला अस्पताल पहुंचीं बाल अधिकार आयोग अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा

रिपोर्टर – संजू जैन माताओं व बच्चों की सुविधाओं का लिया जायजा

रायपुर : रिंग रोड नंबर 1 पर फटा वाटर सप्लाई का मेन पाइप

स्थान – रायपुर | रिपोर्ट – विशेष संवाददाता लाखों लीटर पानी बहकर

दुर्ग में सट्टा के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 13 गिरफ्तार

रिपोर्ट – विष्णु गौतम | स्थान – दुर्ग दो महिला सट्टा खाईवाल

कोरिया में बारिश बनी मुसीबत: गोबरी नदी पर बना पुल धंसा

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश अब

राजिम : छात्रों के विरोध का असर, प्रिंसिपल जे. पी. वर्मा हटाए गए

रिपोर्ट – नेमिचंद बंजारे छत्तीसगढ़ के राजिम क्षेत्र अंतर्गत छुरा ब्लॉक के

बलरामपुर में शिक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल!

गेरुवापोखर स्कूल में बच्चों से कराई जा रही मुहर लगाने की जिम्मेदारी

दुर्ग: शिक्षकों की कमी से नाराज़ छात्रों ने किया स्कूल का बहिष्कार

रिपोर्ट – विष्णु गौतम "साहब, प्राइवेट स्कूलों में शिक्षकों की कमी क्यों

दुर्ग में स्कूली बच्चों ने किया मोहन नगर थाना का शैक्षणिक भ्रमण

रिपोर्टर – विष्णु गौतम सीखा पुलिस की कार्यप्रणाली का पाठ दुर्ग में

मरवाही में जामवंत योजना हुई फेल! भालुओं के हमलों से ग्रामीणों में दहशत

मरवाही वनमंडल से इस वक्त एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने