पंजाब पुलिस ने FBI के मोस्ट वॉन्टेड ड्रग तस्कर को दबोचा
पंजाब पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर को धर लिया, जिसे अमेरिका की FBI भी तलाश कर रही थी। तरनतारन पुलिस ने सोशल मीडिया पर ढिंढोरा पीटा कि इस ट्रांसनैशनल ड्रग लॉर्ड का नाम शहनाज़ सिंह है, जिसे शॉन भिंडर के नाम से भी जाना जाता है। ये कोलंबिया से कोकेन को अमेरिका और कनाडा तक पहुंचाने का धंधा करता था।

रेड में मिला नशे का जखीरा
पुलिस की छापेमारी में 17 छोटी ज़िपलॉक पॉलिथीन बैग्स हाथ लगे, जिनमें MDMA और कोकेन भरी थी। पंजाब पुलिस का दावा है कि ये शख्स FBI की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल था। ये पूरा ऑपरेशन पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति का हिस्सा था।
अमेरिका में साथियों की धरपकड़, भारत में दबोचा गया
DGP पंजाब पुलिस के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल के मुताबिक, शहनाज़ सिंह को उसके कुछ साथियों की अमेरिका में गिरफ्तारी के बाद ट्रैक किया गया। वो 26 फरवरी को अपने साथियों पर हुए क्रैकडाउन के बाद भारत भाग आया था। उसके साथी थे- अमृतपाल ‘अमृत बल’ सिंह, अमृतपाल ‘चीमा’ सिंह, तकदीर सिंह उर्फ रोमी, सरबजीत सिंह उर्फ साबी और फर्नांडो ‘फ्रैंको’ वल्लाडारेस। अमेरिकी ऑपरेशन में 391 किलो मेथमफेटामाइन, 109 किलो कोकेन और चार हथियार बरामद हुए थे।
ग्लोबल नशे के नेटवर्क का बड़ा खिलाड़ी
DGP ने ट्वीट में कहा, “ये शख्स एक ग्लोबल नार्कोटिक्स सिंडिकेट का बड़ा खिलाड़ी था, जो कोलंबिया से अमेरिका और कनाडा तक कोकेन की तस्करी करता था।” पुलिस ने इसे ड्रग तस्करी और संगठित अपराध के खिलाफ अपनी सख्ती का सबूत बताया।
पंजाब को ड्रग-फ्री बनाने की जंग
पुलिस ने कहा, “हम अंतरराष्ट्रीय कानून एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं, ताकि पंजाब ड्रग तस्करों और अपराधियों के लिए सुरक्षित ठिकाना न बने।” 28 फरवरी को पंजाब सरकार ने ड्रग्स के खिलाफ चल रही मुहिम को मॉनिटर करने के लिए पांच सदस्यों की कमेटी बनाई थी। ये कमेटी कैबिनेट मंत्रियों की है और सरकार की ‘ड्रग्स के खिलाफ जंग’ का हिस्सा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने टॉप पुलिस अफसरों के साथ मीटिंग कर तीन महीने में पंजाब को ड्रग-फ्री बनाने का टारगेट दिया था।