BY: Yoganand Shrivastava
Kerala news: स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों में तिरुवनंतपुरम नगर निगम में एनडीए की ऐतिहासिक सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर तिरुवनंतपुरम की जनता का आभार जताया और इसे केरल की राजनीति का एक ऐतिहासिक क्षण बताया।
प्रधानमंत्री ने लिखा कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा-एनडीए को मिला जनादेश यह दर्शाता है कि जनता राज्य के विकास को लेकर गंभीर है और अपनी आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए भाजपा-एनडीए पर भरोसा जता रही है। उन्होंने कहा कि गठबंधन इस शहर के समग्र विकास और लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेगा।
पीएम मोदी ने इस जीत का श्रेय पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि वर्षों से जमीनी स्तर पर किए गए संघर्ष और मेहनत का यह परिणाम है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत हैं और यह सफलता उनके निरंतर प्रयासों का प्रतिफल है।
एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि केरल की जनता अब यूडीएफ और एलडीएफ दोनों से निराश हो चुकी है। लोगों को एनडीए ही एकमात्र ऐसा विकल्प नजर आ रहा है, जो सुशासन दे सकता है और विकसित केरल के सपने को साकार कर सकता है।
गौरतलब है कि 101 वार्डों वाले तिरुवनंतपुरम नगर निगम में एनडीए ने 50 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि एलडीएफ को 29, यूडीएफ को 19 और अन्य को 2 सीटें मिली हैं। बहुमत का आंकड़ा 52 होने के बावजूद एनडीए की यह सफलता केरल की राजनीति में एक बड़ा संकेत मानी जा रही है। भाजपा लंबे समय से केरल की राजधानी में शहरी निकाय में सत्ता हासिल करने का प्रयास कर रही थी, जिसे इस चुनाव में मजबूत समर्थन मिला है।





