PM Modi Somnath Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के सोमनाथ पहुंचे, जहां उन्होंने भव्य सोमनाथ स्वाभिमान पर्व और शौर्य यात्रा में हिस्सा लिया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर मंदिर की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले वीरों को नमन किया और देश को एक सशक्त संदेश दिया।
PM Modi Somnath Visit: शौर्य यात्रा में शामिल हुए प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में उन्हें सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में सक्रिय सेवा का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। उन्होंने देश-विदेश से जुड़े लाखों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए “जय सोमनाथ” का उद्घोष किया।

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का दिव्य वातावरण
पीएम मोदी ने कहा कि यह समय, यह वातावरण और यह उत्सव अद्भुत है। एक ओर देवाधिदेव महादेव, दूसरी ओर समुद्र की लहरें, सूर्य की किरणें, मंत्रों की गूंज और श्रद्धालुओं की अपार आस्था-यह सब मिलकर इस आयोजन को भव्य और दिव्य बना रहे हैं।
बलिदानियों को किया याद
प्रधानमंत्री ने कहा कि करीब एक हजार साल पहले इसी भूमि पर हमारे पूर्वजों ने अपनी आस्था और विश्वास की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। उन्होंने कहा कि जो सोचते थे कि भारत की आस्था को मिटा देंगे, वे स्वयं इतिहास के पन्नों में सिमट गए, लेकिन सोमनाथ आज भी अडिग खड़ा है।

PM Modi Somnath Visit: ड्रोन शो और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना
पीएम मोदी ने 72 घंटे तक चले मंत्रोच्चार, ओंकार नाद और हजार ड्रोन से प्रस्तुत सोमनाथ के हजार वर्षों के इतिहास की भव्य प्रस्तुति की सराहना की। उन्होंने कहा कि 108 अश्वों के साथ निकली शौर्य यात्रा, मंत्रों और भजनों की प्रस्तुति मंत्रमुग्ध कर देने वाली है।
यह खबर भी पढ़ें: PM Modi in Gujrat: सोमनाथ की धरती पर पीएम मोदी, शौर्य यात्रा से दिया स्वाभिमान का संदेश,मंदिर में की पूजा-अर्चना
PM Modi Somnath Visit: सभ्यता और संस्कृति पर बड़ा संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जो सभ्यताएं दूसरों को मिटाकर आगे बढ़ना चाहती हैं, वे खुद मिट जाती हैं। हजार वर्षों बाद भी सोमनाथ मंदिर पर फहराती ध्वजा यह बताती है कि भारत की आस्था, संस्कृति और सामर्थ्य अटूट है।
फिलहाल सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के तहत श्रद्धा, संस्कृति और शौर्य का यह संगम देशभर में एक मजबूत संदेश दे रहा है।





