BY: Yoganand Shrivastva
पटना: बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी इस जन्म में पश्चिम बंगाल में सत्ता में नहीं आ सकती और वह ममता बनर्जी को चुनौती देने की स्थिति में नहीं है।
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा,
“बीजेपी को ममता दीदी से मुकाबला करने की ताकत नहीं है। इसलिए अब वे पीछे के दरवाजे से बंगाल में राज करना चाहते हैं।”
“बीजेपी अकेले दम पर नहीं जीत सकती”
पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए यादव ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा:
“हम संविधान का सम्मान करते हैं। बीजेपी की तरह असंवैधानिक बातें नहीं करते। बीजेपी कभी अकेले चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं रही है। वह हमेशा दूसरों के कंधे का सहारा लेकर सत्ता हासिल करती है।”
उन्होंने आगे जोड़ा कि
“जहां बीजेपी चुनाव जीत नहीं पाती, वहां राष्ट्रपति शासन की आड़ में शासन करना चाहती है। यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है।”
केजरीवाल का पुराना बयान भी चर्चा में
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बीजेपी पर तंज कसा था। एक वायरल वीडियो में केजरीवाल कहते दिखे थे:
“मोदी जी, इस जन्म में तो आप दिल्ली में आम आदमी पार्टी को हरा नहीं सकते, इसके लिए आपको दूसरा जन्म लेना पड़ेगा।”
हालांकि उस चुनाव में बीजेपी को दिल्ली में कुछ सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन आम आदमी पार्टी ने बहुमत के साथ सरकार बनाई थी।
जालौन में अवैध संबंध के शक में युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया, वीडियो वायरल..यह भी पढ़े