Report by: Mulchand khichi, Edit by: Priyanshi Soni
Neemuch, MP: मध्यप्रदेश के नीमच जिले में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां शराब के नशे में धुत्त एक पुलिसकर्मी ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार पलट गई और बाइक कार के पहियों में फंस गई। दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है।

Neemuch,MP: कनावटी के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 11:30 बजे नीमच के पास कनावटी क्षेत्र में यह हादसा हुआ। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ एएसआई राजू बघेल कार चला रहा था। कार में तीन पुलिसकर्मी सवार बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार सवार पुलिसकर्मियों ने अत्यधिक शराब पी रखी थी और तेज रफ्तार में वाहन चला रहे थे।
Neemuch,MP: बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल
हादसे में नीमच निवासी अमानतुल्लाह खां और सोहेल गंभीर रूप से घायल हो गए। निर्माणाधीन सड़क पर मिट्टी होने के कारण कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई और पलट गई।
हादसे के बाद पुलिसकर्मी फरार
दुर्घटना के बाद कार में सवार दो पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर नीमच कैंट थाना प्रभारी निलेश अवस्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। देर रात क्षतिग्रस्त कार और बाइक को सड़क से हटाया गया।

एएसआई गिरफ्तार, शराब की पुष्टि नहीं
नीमच कैंट थाना प्रभारी निलेश अवस्थी ने बताया कि एएसआई राजू बघेल को देर रात गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण कराया गया है। हालांकि मेडिकल रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि कार सवार पुलिसकर्मी नशे में थे। मामले में कैंट थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें:
Indore: भागीरथपुरा घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सख्त, प्रभावितों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश
पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
गौरतलब है कि नीमच में पुलिसकर्मियों द्वारा लापरवाही से वाहन चलाने का यह पहला मामला नहीं है। करीब डेढ़ माह पहले जावद थाने में पदस्थ उप निरीक्षक मनोज यादव ने भड़भड़िया गांव में बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी थी। उस हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी और दो बच्चे घायल हुए थे। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अंकित जायसवाल ने एसआई मनोज यादव को निलंबित कर दिया था।
जांच जारी
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।





