Murena news: पुराने रास्ते को बंद करने पहुंचे बुलडोजर का विरोध, कॉलोनीवासियों के आगे झुका मंडी प्रशासन

- Advertisement -
Swadesh NewsAd image

संवाददाता- प्रताप सिंह बघेल

murena news: मंडी प्रशासन द्वारा सड़क बंद करने की कार्रवाई उस समय विवाद का रूप ले बैठी, जब बुलडोजर सड़क पर पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध शुरू कर दिया। मामला एक ऐसे रास्ते से जुड़ा है, जिसे कॉलोनीवासी पिछले करीब 40 वर्षों से आम आवागमन के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि मंडी प्रशासन तानाशाही रवैया अपनाते हुए बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए इस पुराने रास्ते को बंद करना चाहता है, जिससे हजारों लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित होगी।

जैसे ही बुलडोजर सड़क पर खड़ा किया गया, आसपास की कॉलोनियों के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग सड़क पर जमा हो गए और धरना देकर नारेबाजी शुरू कर दी। आक्रोशित लोगों का कहना था कि यह रास्ता उनकी जीवनरेखा है। इसी रास्ते से बच्चे स्कूल जाते हैं, बुजुर्ग अस्पताल पहुंचते हैं और लोग बाजार तथा अन्य जरूरी कामों के लिए आवाजाही करते हैं। कॉलोनीवासियों ने साफ शब्दों में कहा कि वे जान दे सकते हैं, लेकिन 40 साल पुराने इस आम रास्ते को बंद नहीं होने देंगे।

स्थिति बिगड़ती देख मंडी प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। कर्मचारियों द्वारा रास्ता बंद करने की कोशिश के विरोध में लोग सड़क पर बैठ गए, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ। विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कॉलोनीवासी अपनी मांग पर अड़े रहे। उनका कहना था कि यह रास्ता किसी निजी उपयोग के लिए नहीं, बल्कि वर्षों से सार्वजनिक रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मार्ग सिद्ध नगर 12 फुटा हनुमान कॉलोनी और वार्ड क्रमांक 14 के निवासियों के लिए बेहद जरूरी है। इसी रास्ते से प्रतिदिन हजारों लोग मंडी, बाजार और अन्य क्षेत्रों में आते-जाते हैं। यदि इसे बंद कर दिया गया तो न केवल समय और दूरी बढ़ेगी, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। लोगों ने यह भी कहा कि बिना जनसुनवाई और पूर्व सूचना के इस तरह की कार्रवाई करना पूरी तरह अनुचित है।

कॉलोनीवासियों के कड़े विरोध को देखते हुए आखिरकार मंडी प्रशासन को पीछे हटना पड़ा। कर्मचारी बुलडोजर और जेसीबी मशीन लेकर वापस लौट गए और फिलहाल बाउंड्री वॉल निर्माण का काम रोक दिया गया। प्रशासन के इस कदम से लोगों ने कुछ हद तक राहत की सांस ली, हालांकि उन्होंने साफ किया कि जब तक स्थायी समाधान नहीं निकलता, वे सतर्क रहेंगे।

वार्ड पार्षद और मंडी सचिव के बीच बातचीत, बनी सहमति

विरोध प्रदर्शन के दौरान वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद युवराज डंडोतिया, भवूति सिंह और अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों ने मंडी सचिव के साथ बैठक की। करीब 20 मिनट तक चली इस चर्चा में दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी बात रखी। मंडी प्रशासन का कहना था कि सुरक्षा कारणों से मंडी परिसर के भीतर से गुजरने वाले अवैध रास्तों को बंद किया जा रहा है। वहीं, स्थानीय लोगों ने स्पष्ट किया कि इस रास्ते से न तो किसी प्रकार की सुरक्षा समस्या है और न ही मंडी संचालन में कोई बाधा आती है।

बैठक के दौरान यह बात सामने आई कि रास्ते के माध्यम से कुछ पशुपालक मंडी परिसर में गोबर फेंक देते हैं, जिससे गंदगी फैलती है। इस पर वार्ड पार्षद ने आश्वासन दिया कि वे पशुपालकों को समझाएंगे और इस समस्या का समाधान कराया जाएगा। इसके बाद मंडी सचिव ने भी बाउंड्री निर्माण का काम फिलहाल रोकने पर सहमति जताई।

इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि किसी भी सार्वजनिक रास्ते को बंद करने से पहले प्रशासन को स्थानीय लोगों से संवाद और वैकल्पिक व्यवस्था पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। फिलहाल कॉलोनीवासी सतर्क हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी वर्षों पुरानी राह सुरक्षित रहेगी।

JamshedpurNews: मारवाड़ी समाज के लिए बनेगा नेशनल लेवल का स्कूल: विवेक चौधरी

Report: Prem Srivastav Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के आगामी चुनाव

HajaribaghNews: नेशनल लोक अदालत का आयोजन, जहां दोनों पक्षकार की होती है जीत

रिपोर्ट- रूपेश कुमार दास Hajaribagh: हजारीबाग सिविल कोर्ट परिसर स्थित न्याय सदन

PURANPUR: दुष्कर्म के बाद निकाह और दहेज उत्पीड़न का सनसनीखेज मामला

REPORT- NIZAM ALI विवाहिता ने ज़हर पीकर की आत्महत्या की कोशिश PURANPUR:

FIROZABAD: निजी कार्यक्रम में बोले प्रो. रामगोपाल यादव

REPORT- PREMPAL SINGH FIROZABAD: केंद्र और प्रदेश सरकार पर साधा निशाना फ़िरोज़ाबाद

BemetaraNews: गरुड़ प्रजाति के सफेद पक्षी को लेकर कौतूहल, ग्रामीण कर रहे पूजा-पाठ

रिपोर्टर: संजू जैन Bemetara: बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक अंतर्गत सलधा खम्हरिया

AGRA NEWS: दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचला

REPORT- FARHAN KHAN AGRA NEWS: थाना एत्मादपुर क्षेत्र में सोमवार को एक

SALEMPUR: स्कूल वैन में लगी आग, बड़ा हादसा टला, सभी बच्चे सुरक्षित

SALEMPUR: देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर

IPL 2026 Mock Auction : कैमरन ग्रीन सबसे महंगे, पृथ्वी शॉ को भी मिला खरिददार

IPL 2026 के पहले मिनी ऑक्शन को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त

Border-2: खत्म हुआ इंतजार, विजय दिवस पर रिलीज होगा ‘बॉर्डर-2’ का टीजर

Border-2: देशभक्ति फिल्मों के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मोस्ट अवेटेड

Agra News: अवैध कॉलोनी पर चला ADA का बुलडोजर, 4000 वर्गमीटर क्षेत्र ध्वस्त

Agra News: आगरा में अवैध निर्माण के खिलाफ आगरा विकास प्राधिकरण (ADA)

Haryana News: जानिए हरियाणा का 10 बड़ी खबरें: 13 दिसंबर 2025

Haryana News: 1. अल-फलाह यूनिवर्सिटी के छात्र-स्टाफ घरों से निकाले जा रहेफरीदाबाद

CG: छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें: 13 दिसंबर 2025

CG: 1. सरेंडर करने वाले नक्सलियों को ही मिलेगा घोषित इनाममुख्यमंत्री विष्णुदेव

MP News: मध्य प्रदेश की 10 बड़ी खबरें: 13 दिसंबर 2025

MP News: 1. पचमढ़ी जितनी ठंड इंदौर मेंइंदौर में तापमान पचमढ़ी के