“पति – पत्नी बिस्तर पर लेटकर एक दूसरे से पीठ करके सोते हैं। मोबाइल से मोहब्बत करते हैं। बच्चे अब ऑनलाइन होंगे।” यह कहना है रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का। उनके इस बयान की चर्चा अब खूब हो रही है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा रीवा इंजिनियर कॉलेज के गोल्डन जुबली कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। यहां बदलते सामाजिक परिवेश पर बात करते हुए जनार्दन मिश्रा ने यह बयान दिया। उनके इस बयान को सुन कैम्पस में मौजूद छात्र – छात्रों ने जमकर ठहाके लगाए।
हमने किसी के बिस्तर पर झांकने का प्रयास नहीं किया
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा बोल कि हमने किसी के बिस्तर पर झांकने का प्रयास नहीं किया। आपके बनाये हुए हथियार हैं….लोग कहते हैं जब पति – पत्नी बिस्तर पर लेटते हैं तो एक का मुंह उत्तर की ओर होता है एक का मुंह दक्षिण की ओर होता है वे मोबाइल से मोहब्बत करते हैं। यह आपका बनाया हुआ हथियार है जिसने पति – पत्नी को अलग – अलग कर दिया है। आज कल ऑनलाइन शादियां हो रही हैं अब 50 – 60 साल बाद ऑनलाइन बच्चे होंगे। वो मांस का बना होगा या स्टील का बना बच्चा होगा…। इस पर विचार करने की आवश्यकता है।
राज्यपाल और डिप्टी सीएम भी थे मौजूद
बता दें कि, जिस समय सांसद ने यह बयान दिया उस समय मंच पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और अन्य लोग मौजूद थे। सांसद ने छात्रों से यह भी कहा कि, आपको शोध करना चाहिए कि, इस तरह की समस्याओं से कैसे निपटना चाहिए।