ओडिशाः रायगड़ा रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। बता दें कि व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया था जिसके बाद 11केवी की ओएचई लाइन की चपेट में आ गया। जिससे युवक की मौत हो गई। घटना के वक्त कुछ लोगों ने व्यक्ति को रोकने की कोशिश भी की लेकिन व्यक्ति नहीं माना।
लोगों ने चेतावनी भी दी
मंगलवार सुबह करीब 10 बजे नरसिंहए प्लेटफार्म नंबर. 5 पर एक मालवाहन ट्रेन की बोगी पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें चेतावनी भी दीए लेकिन उन्होंने अपनी कोशिश जारी रखी। नरसिंह जैसे मालगाड़ी की खुली बोगी पर चढ़े तो उनका हाथ ऊपर उठ गया और वह 11केवी की एक जिंदा तार से टकरा गएए जिससे उन्हें जबरदस्त करंट लग गया। इसकी वजह से उन्हें गंभीर जलन और चोटें आईं। वह मालगाड़ी की बोगी के नीचे गिर गए।
इलाज के दौरान हुई मौत
रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने तुरंत उनकी मदद की और उन्हें रायगड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकिए इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने उनके मोबाइल फोन को जब्त किया और उनके परिवार को इस घटना की जानकारी दी। नरसिंह की पत्नी और बेटा भी सिकंदरपुर से वापस लौट रहे थेए जिन्हें इस हादसे के बारे में बताया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिवार को शव सौंप दिया है। पुलिस ने मामले में आगे की जांच कर रही है
MP हाई कोर्ट से निजी स्कूलों को झटका, फीस रिफंड को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज…यह भी पढ़े





