झारखंड के अंतिम चरण में 12 जिलों की 38 सीटों पर मतदान कल किए जाएंगे। इसके लिए निर्वाचन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। मंगलवार से बूथों पर पार्टियां रवाना कर दी गई है। निर्वाचन विभाग ने 14 हजार 218 पोलिंग बूथ बनाए है, जिनकी व्यवस्था आज पूर्ण कर ली गई है। सुबह माॅक पोल कराया जाएगा और 7 बजे से मतदान प्रारंभ कर दिया जाएगा। वहीं अतिसंवेदनशील मतदान स्थल पर भारी सुरक्षा व्यवस्था का भी इंतजाम किया गया है।
कुल सीटें(जिनपर दूसरे चरण में मतदान होगा)- 38
कुल प्रत्याशी- 528
महिला उम्मीदवार- 55
कुल पोलिंग बूथ- 14,218
राज्य के कुल मतदाता- 1.24 करोड़
पुरुष मतदाता- 62.9 लाख
महिला मतदाता- 61 लाख
मतदान के लिए केन्द्रीय बलोें की 585 कंपनी सहित अन्य बलों को भी सुरक्षा व्यवस्था पर लगा दिया गया है। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में 12 जिलों की 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां मंगलवार को रवाना कर दी गई हैं. इन्हें बसों, ट्रेनों और छोटी गाड़ियों से गंतव्य तक रवाना किया गया है।राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि, इन सभी सीटों पर कुल मिलाकर 14 हजार 218 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, पोलिंग पार्टियों को लेकर जा रहे सभी वाहनों की जीपीएस से ट्रैकिंग की जा रही है। रूट मैप से भटकने की स्थिति में कंट्रोल रूम से उनकी निगरानी की जाएगी।
प्रत्याशियों से मांगा मतगणना केंद्र के लिए काउंटिंग एजेंट का ब्यौरा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. राजीव कुमार ने 20 नवंबर की शाम पांच बजे से पूर्व सभी प्रत्याशियों से मतगणना केंद्र के लिए काउंटिंग एजेंट का ब्योरा संबंधित आरओ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिया।
झारखंड पहले चरण का मतदान
झारखंड में पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को हुई थी, जिसमें प्रदेश की 43 सीटों पर मतदान हुआ था। 7 बजे से शुरू होकर मतदान शाम 5 बजे तक चला। 66 प्रतिशत मतदान के साथ सभी जगह शांतिपूर्ण माहौल रहा। प्रथम चरण में प्रदेश की कई हाइप्रोफाइल सीटें भी शामिल रही।