IndiGo Emergency Landing: दिल्ली से बागडोगरा (सिलीगुड़ी) जा रही IndiGo एयरलाइंस की एक फ्लाइट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब विमान के अंदर बम होने की लिखित धमकी मिली। सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट को तत्काल चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा डायवर्ट किया गया, जहां इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
IndiGo Emergency Landing: सुबह अलर्ट, सुरक्षित लैंडिंग
रविवार सुबह करीब 08:46 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना मिली कि इंडिगो की फ्लाइट 6E-6650 में बम होने की आशंका है। अलर्ट घोषित होते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। विमान ने सुबह 09:17 बजे सुरक्षित रूप से लैंड किया और उसे मुख्य रनवे से हटाकर आइसोलेशन बे में ले जाया गया।

टॉयलेट में मिला धमकी भरा नोट
जांच में सामने आया कि विमान के टॉयलेट में एक टिश्यू पेपर पर हाथ से लिखा नोट मिला, जिसमें लिखा था— “प्लेन में बम।” नोट मिलते ही क्रू ने पायलट को सूचना दी और तय प्रोटोकॉल के तहत इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया गया।
237 लोग थे विमान में सवार
फ्लाइट में 222 वयस्क यात्री, 8 शिशु, 2 पायलट और 5 क्रू मेंबर समेत कुल 237 लोग सवार थे। सभी यात्रियों और क्रू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

बम निरोधक दस्ते की सघन जांच
मौके पर बम निरोधक दस्ता (BDDS), स्थानीय पुलिस और एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियां मौजूद रहीं। विमान के हर हिस्से और यात्रियों के सामान की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। जांच पूरी होने तक विमान को आइसोलेशन बे में ही रखा गया है।
यह खबर भी पढ़ें: Kaziranga Corridor Project: पीएम मोदी ने रखी काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला, दो अमृत भारत ट्रेनों को भी दिखाई हरी झंडी
IndiGo Emergency Landing: स्थिति नियंत्रण में, जांच जारी
अधिकारियों के मुताबिक हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। यह पता लगाया जा रहा है कि धमकी भरा नोट किसने और किस मकसद से लिखा। यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं और आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है।





