IND Vs NZ 1st Test 3rd Day: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन का मैच बारिश में धुल गया था। दूसरा दिन भारत का बेहद खराब रहा लेकिन तीसरे दिन भारतीय टीम ने वापसी की और पहले न्यूजीलैंड की पारी खत्म की और फिर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मात्र 3 विकेट खोकर 231 रन बना लिए।
तीसरे दिन रचिन रवींद्र और टिम साउदी बने दीवार
भारत के लिए तीसरे दिन के खेल की शुरूआत अच्छी रही। टीम इंडिया के लिए दीवार बनकर टिम साउदी और रचिन रवींद्र दीवार बने। रचिन रवींद्र ने 134 रन बनाए तो वहीं, टिम साउदी 65 रन बनाए। भारत के लिए पहली पारी में बुमराह और अश्विन को 1-1, जड़ेजा और कुलदीप को 3-3 तो वहीं, मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिला। न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल को दो और फिलिप्स को अब तक एक विकेट मिला है।
भारत की ओर से बने 3 अर्धशतक
रोहित शर्मा के 52 रन पर आउट होने के बाद विराट और सरफराज ने टीम को अच्छे से संभाला लेकिन दिन की आखिरी गेंद पर विराट कोहली 70 रन बनाकर आउट हुए, जिससे भारत फैंस काफी निराश दिखे। सरफराज खान 70 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं।
ऐसा रहा शुरूआती दोनों दिन का मैच
गुरूवार को मैच में टॉस हुआ, जिसे भारत ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। दूसरे दिन ही भारतीय टीम 46 रनों में सिमट गई। वहीं, खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 3 विकेट खोकर 180 रन है। इसका मतलब न्यूजीलैंड टीम के पास 134 रनों की बढ़त है और 7 विकेट भी बाकी हैं।