BY: MOHIT JAIN
नई GST दरें 22 सितंबर, 2025 से लागू हो गई हैं, जिससे भारतीय ग्राहकों को गाड़ियां और बाइक्स खरीदने में बड़ी राहत मिली है। हैचबैक, SUV और बाइक्स पर अब 28 फीसदी के बजाय 18 फीसदी GST लगेगा।
इस बदलाव से एंट्री लेवल गाड़ियों पर करीब 40,000 रुपए तक और प्रीमियम SUVs पर 30 लाख रुपए तक की बचत संभव है। Maruti Suzuki से लेकर Range Rover और Honda से लेकर Royal Enfield तक ने कीमतों में कटौती कर दी है।
नई GST दरें और उनका प्रभाव
- 1200 सीसी से कम पेट्रोल इंजन या 1500 सीसी से कम डीजल इंजन और 4 मीटर से कम लंबाई वाली कारों पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया गया।
- 350 सीसी तक की बाइक्स और स्कूटर पर भी GST 18% लागू होगा।
- अन्य सभी गाड़ियों पर अब 40% GST लागू होगा।
इस बदलाव से न केवल नए वाहन सस्ते हुए हैं, बल्कि कंपनियां भी ग्राहक तक बचत का फायदा सीधे पहुंचा रही हैं।
कारों में कितनी हुई कटौती

Mahindra
- Thar: 1.35 लाख रुपए तक सस्ती
- Scorpio Classic: 1.01 लाख रुपए तक सस्ती
- XUV700: 1.43 लाख रुपए तक बचत
- Scorpio N: 1.45 लाख रुपए तक सस्ती
Tata
- Tigor: 80,000 रुपए तक बचत
- Tiago: 75,000 रुपए तक सस्ती
- Harrier: 1.40 लाख रुपए तक कम
- Nexon: 1.55 लाख रुपए तक सस्ती
Toyota
- Legender: 3.34 लाख रुपए तक बचत
- Fortuner: 3.49 लाख रुपए तक सस्ती
- Hilux: 2.52 लाख रुपए तक कम
- Innova Crysta: 1.80 लाख रुपए तक सस्ती
Range Rover
- 30 लाख रुपए तक की बचत
- Range Rover 4.4P SV LWB: 30.4 लाख रुपए तक सस्ती
Kia
- Syros: 1.86 लाख रुपए तक कम
- Sonet: 1.64 लाख रुपए तक बचत
- Carens: 48,513 रुपए तक सस्ती
- Carnival: 4.48 लाख रुपए तक बची
Maruti Suzuki
- WagonR: 57,000 रुपए तक बचत
- Alto K10: 40,000 रुपए तक सस्ती
- Dzire: 61,000 रुपए तक बची
- Swift: 58,000 रुपए तक सस्ती
बाइक्स और स्कूटर में कटौती

Honda Two Wheelers
- Activa 125: 8,259 रुपए तक कम
- Activa 110: 7,874 रुपए बचत
- Shine 125: 7,443 रुपए तक सस्ती
- Shine 100: 5,672 रुपए तक बची
Royal Enfield
- CB350 Hness: 18,598 रुपए तक सस्ती
- CB350: 18,887 रुपए तक बचत
- SP160: 10,635 रुपए तक सस्ती
HERO
- स्प्लेंडर प्लस: 7,000 रुपए तक सस्ती
- HF डीलकस: 6,000 रुपए तक सस्ती
- पैशन प्लस: 7,000 रुपए तक सस्ती
Bajaj
- पल्सर 125: 7,000 रुपए तक सस्ती
- प्लैटिना 110: 6,000 रुपए तक सस्ती
- CT 110X: 5,000 रुपए तक सस्ती
नई GST दरें ग्राहकों के लिए गेम चेंजर
नई GST दरें न केवल मिडल क्लास के लिए राहत लेकर आई हैं, बल्कि भारतीय ऑटो मार्केट को भी नया उत्साह दिया है। इस बदलाव से अब गाड़ियां और बाइक्स खरीदना और आसान और किफायती हो गया है।





