GreenfieldExpressway : ₹16,000 करोड़ नए कोटा–विदिशा–सागर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-हाईवे निर्माण की घोषणा
GreenfieldExpressway : विदिशा, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के “सड़कों के जाल से देश को जोड़ने” के दूरदर्शी विजन को आगे बढ़ाते हुए केंद्र और राज्य सरकारें देशभर में आधुनिक हाई-वे नेटवर्क विकसित कर रही हैं। स्वर्णिम चतुर्भुज और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी ऐतिहासिक पहलों से शुरू हुआ यह अभियान अब नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध विदिशा जिले को आज सड़क विकास की बड़ी सौगात मिली।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह की उपस्थिति में केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने विदिशा में 4,400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के 181 किलोमीटर लंबाई की 8 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और 3 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर सांसद, विधायक, वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

GreenfieldExpressway : ओबेदुल्लागंज–इटारसी खंड का लोकार्पण
आज लोकार्पित प्रमुख परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग-46 के ओबेदुल्लागंज–इटारसी खंड से संबंधित है। रातापानी वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में शेष 4-लेन मार्ग का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इस मार्ग के चालू होने से भोपाल से इटारसी की यात्रा अधिक सुगम, सुरक्षित और समयबद्ध होगी।
पर्यावरण संरक्षण और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां वन्यजीवों की सुरक्षित आवाजाही के लिए एनिमल अंडरपास, ध्वनि प्रदूषण कम करने के लिए साउंड-प्रूफ कॉरिडोर और नियंत्रित यातायात व्यवस्थाएं की गई हैं। इससे मानव-वन्यजीव संघर्ष और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

GreenfieldExpressway : क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूती
सीआरआईएफ के अंतर्गत देहगांव–बम्होरी मार्ग के निर्माण से क्षेत्रीय संपर्क सुदृढ़ हुआ है। इससे किसानों को कृषि उत्पादों के त्वरित परिवहन, स्थानीय नागरिकों को स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य आवश्यक सेवाओं तक बेहतर पहुंच मिलेगी, जिससे सामाजिक और आर्थिक विकास को बल मिलेगा।
GreenfieldExpressway : नई परियोजनाओं का शिलान्यास
शिलान्यास की गई परियोजनाओं में राष्ट्रीय राजमार्ग-146 से जुड़ी प्रमुख सड़क परियोजनाएं शामिल हैं। इनके पूर्ण होने से भोपाल, विदिशा और सागर क्षेत्र के बीच तेज, सुरक्षित और निर्बाध आवागमन सुनिश्चित होगा। व्यापार, उद्योग और निवेश को भी इससे नई गति मिलेगी।
सागर शहर में यातायात दबाव को कम करने के लिए 4-लेन ग्रीनफील्ड वेस्टर्न बाईपास के निर्माण की भी घोषणा की गई, जिससे शहर के भीतर ट्रैफिक कम होगा और लंबी दूरी के वाहनों को सुगम मार्ग मिलेगा।
GreenfieldExpressway : ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर से बढ़ेगी सुरक्षा
विदिशा-बगरोद, सागर-भापेल और छापरी में 7.50 करोड़ रुपए की लागत से 3 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों में वैज्ञानिक और आधुनिक प्रशिक्षण देकर कुशल चालक तैयार किए जाएंगे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। साथ ही स्थानीय युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता के नए अवसर मिलेंगे।

GreenfieldExpressway : बड़े निवेश की घोषणाएं
कार्यक्रम के दौरान 16,000 करोड़ रुपए की लागत से कोटा–विदिशा–सागर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-हाईवे, 4,000 करोड़ रुपए की लागत से विदिशा नॉर्थ बाईपास और सीआरआईएफ के तहत 1,600 करोड़ रुपए के सड़क निर्माण कार्यों की भी घोषणा की गई।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी के माध्यम से मध्यप्रदेश की प्रगति को नई गति दी जा रही है। सरकार राज्य के हर क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
ये भी जानिए : महिला के आग्रह पर रुका मुख्यमंत्री डॉ. यादव का काफिला, भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद, दो महिलाओं को ₹50-50 हजार की सहायता दी

