संवाददाता: कैफ गद्दी
गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलोडीह पंचायत सचिवालय में 27 जुलाई 2025 की रात हुई बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया।
मामला: पंचायत सचिवालय से बड़ी चोरी
27 जुलाई की रात पंचायत सचिवालय, तेलोडीह से अज्ञात चोरों ने कंप्यूटर और अन्य जरूरी सामान चोरी कर लिया था। इस संबंध में पीड़ित श्री सब्बीर आलम के आवेदन पर पचम्बा थाना कांड सं. 90/25, दिनांक 28.07.2025, धारा 305/331(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
विशेष छापामारी दल का गठन
घटना के गंभीरता को देखते हुए गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
- टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई की।
- छापामारी के दौरान संदिग्ध व्यक्ति असगर अंसारी (उम्र 34 वर्ष), पिता- मो. शहादत अंसारी, साकिन- कोड़वाडीह, तेलोडीह को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने किया अपराध स्वीकार
पूछताछ में असगर अंसारी ने पंचायत सचिवालय से चोरी की घटना को कबूल कर लिया।
- उसकी निशानदेही पर चोरी गया सामान, जिसमें कंप्यूटर और अन्य महत्वपूर्ण सामग्री शामिल थी, पुलिस ने बरामद कर लिया।
छापामारी दल के सदस्य
इस सफल कार्रवाई में पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार के साथ
- सब इंस्पेक्टर संजय कुमार
- हवलदार रामदेव यादव
- हवलदार रामरूप करमाली
- हवलदार रविन्द्र प्रसाद
का विशेष योगदान रहा।