गाज़ियाबाद के साहिबाबाद में स्कूल बस में अचानक आग लग गई। बस में आग लगते ही बस चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने सूझबूझ दिखाई और मामले की जानकारी दमकल अमले को दी। गनीमत रही कि, सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
बस में सवार बच्चों में मची चीख पुकार
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक बस में 16 से ज़्यादा छात्र सवार थे। आग लगते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने सहायता करने की कोशिश की, और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बच्चों के परिजनों को जैसे ही मामले की जानकारी हुई तुरंत अभिभावकों ने मौके पर पहुंचना शुरू कर दिया।
शार्ट सर्किट से लगी बस में आग
बस में सवार बच्चों के अनुसार शार्ट सर्किट के कारण बस में आग लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने अगर वक्त रहते बच्चों को बाहर नहीं निकाला होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार बस प्रीत विहार के मदर्स ग्लोबल स्कूल की थी।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचा दमकल अमला
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के मुताबिक दमकल अमले को जैसे ही आगजनी की सूचना मिली टीम तुरंत रवाना हुई। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने देखा कि, बस में आग लगी हुई है, और बस में बच्चे मौजूद है। अग्निशमन टीम ने तुरंत हौज बिछाकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया।