By: Vandana Rawat
Foreign Investment: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में चार कंपनियों और एक ट्रस्ट को भूमि आवंटन पत्र प्रदान किया। इसमें इंडिया चिप प्रा. लि., एसेंट सर्किट प्रा. लि., अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड और बोधिसत्व चैरिटेबल ट्रस्ट शामिल हैं। यह निवेश प्रदेश में औद्योगिक विकास और मेडिकल शिक्षा के विस्तार को प्रोत्साहित करेगा।
Foreign Investment: निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण
मुख्यमंत्री ने निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ने नीति स्थिरता, सुशासन और त्वरित कार्य निष्पादन के जरिए पिछले 8 वर्षों में अभूतपूर्व औद्योगिक परिवर्तन किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह समय प्रदेश में निवेश का गोल्डन टाइम है। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि तेज़ गति, पारदर्शी और समयबद्ध कार्यप्रणाली से निवेश प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है।

मुख्य औद्योगिक निवेश
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में सेमीकंडक्टर चिप और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन में निजी निवेश तेजी से बढ़ रहा है। इसमें प्रमुख निवेशक हैं:
- इंडिया चिप प्राइवेट लिमिटेड-एचसीएल फॉक्सकॉम (48 एकड़, 3706.15 करोड़ रुपये का निवेश)
- एसेंट सर्किट प्राइवेट लिमिटेड (16 एकड़, 3250 करोड़ रुपये का निवेश)
- अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड (100 एकड़, 3532 करोड़ रुपये का निवेश, 1500 से अधिक रोजगार)
- बोधिसत्व चैरिटेबल ट्रस्ट (20.50 एकड़, 532.18 करोड़ रुपये का निवेश, मेडिकल कॉलेज स्थापना)
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन निवेशों से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और यूपी वैश्विक निवेशकों के लिए स्थिर और विश्वसनीय गंतव्य के रूप में स्थापित होगा।

सुविधाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि प्रदेश में विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, बेहतरीन कनेक्टिविटी और मजबूत कानून व्यवस्था निवेशकों को आकर्षित कर रही है। यूपी में देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क, सिक्सलेन और फोरलेन इंटरस्टेट कनेक्टिविटी विकसित की गई है। प्रदेश में सर्वाधिक शहरों में मेट्रो संचालन में है और दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल सुविधा भी उपलब्ध है।
उत्तर प्रदेश जल्द ही जेवर में अपना पांचवां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा प्रारंभ करेगा, जो यात्री और कार्गो परिवहन दोनों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र होगा।
Foreign Investment: मानव संसाधन और ट्रेंड मैनपॉवर
मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेशकों की औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षित और ट्रेंड मैनपॉवर उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। इस दिशा में YEIDA सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। उन्होंने श्रम सुधार और निवेश अनुकूल नीतियों के माध्यम से प्रदेश को देश में अग्रणी बनाए जाने पर जोर दिया।

यह खबर भी पढ़ें: Hit and Run Case: झपकी में जिंदगी खत्म- अज्ञात वाहन ने फ्लाईओवर के नीचे सोते युवक को रौंदा
मुख्यमंत्री ने निवेशकों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ‘उद्योग प्रथम, निवेश प्रथम’ दृष्टिकोण के साथ तेजी से विकसित हो रहा है। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से 45 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया गया है, जिसमें से 15 लाख करोड़ का निवेश धरातल पर उतर चुका है और जल्द ही 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव जमीन पर उतारे जाएंगे।





