BY: Yoganand Shrivastva
दिल्ली ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार डॉ. शाहीन को फांसी देने की मांग ग्वालियर में जोर पकड़ रही है। अखिल भारत हिंदू महासभा और सकल हिंदू समाज ने केंद्र सरकार से अपील की है कि आरोपी को कठोरतम दंड दिया जाए।
संगठनों ने जताई नाराजगी
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में हुआ विस्फोट एक सोची-समझी आतंकी साजिश थी। उनके अनुसार, यह घटना पंडित धीरेंद्र शास्त्री की “सनातन हिंदू एकता पदयात्रा” को बाधित करने की कोशिश थी। भारद्वाज ने बताया कि निर्दोष लोगों की जान लेने वाले डॉ. शाहीन को मृत्युदंड मिलना चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसा दुस्साहस न करे।
फांसी की मांग को लेकर यात्रा का आयोजन
इसी मुद्दे को लेकर 14 नवंबर से ग्वालियर में “सनातन धर्म यात्रा” शुरू की जाएगी। यह यात्रा महाराज बाड़ा स्थित हनुमान मंदिर से पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ होगी। यात्रा हनुमान मंदिर से होते हुए सनातन धर्म मंदिर पहुंचेगी, जहां दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और आरोपी को फांसी देने की मांग दोहराई जाएगी।
वृंदावन तक जाएगी यात्रा
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद यह यात्रा वृंदावन तक जाएगी। इसमें ब्राह्मण, ठाकुर, वैश्य, यादव, जाटव, कुर्मी, प्रजापति सहित समाज के विभिन्न वर्गों के सनातनी शामिल होंगे। साधु-संत, महंत और राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता भी इसमें भाग लेंगे।





