दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव का अभी कार्यक्रम आना बाकी है, उसके पहले ही नेताओं में अनाप शनाप बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। दिल्ली के कालकाजी से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर शर्मनाक बयान दिया है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कहते दिख रहे हैं कि लालू ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी वाड्रा के गाल जैसी बना दूंगा।
बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बयान प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर दिया है। इस वीडियो को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने X पर शेयर करते हुए इस पर आपत्ति जताई है।
पवन खेड़ा ने इस बयान पर को लेकर लिखा है, ये बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, ये है इसके मालिकों की असलियत। ऊपर से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार आपको बीजेपी के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे।
रमेश बिधूड़ी ने बयान पर बवाल मचने के बाद कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का इस तरह के बयान देने का चरित्र रहा है। यदि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं खेद प्रकट करता हूं।
#WATCH | Delhi |"…I have said that in the context of what Lalu Yadav had said. Congress remained silent on that even when he (Lalu Yadav) was a minister in their govt… If anyone is hurt by my remark, I express regret over it and I take my words back…" says Ramesh Bidhuri,… pic.twitter.com/EHj8VPhLyZ
— ANI (@ANI) January 5, 2025
यह बदतमीज़ी सिर्फ़ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत।
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) January 5, 2025
उप्पर से ले कर नीचे तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएँगे। pic.twitter.com/I91ps4IyxQ