
शादी की तैयारियों के बीच मातम: डोंबिवली में सांप के डंसने से मौसी-भांजी की मौत
BY: Yoganand Shrivastava मुंबई: कल्याण के डोंबिवली इलाके से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार की मौसी और तीन साल की भांजी की नींद में सांप के डंसने से मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।