पाकिस्तान के मशहूर और पुराने अखबार ‘डॉन’ को सोशल मीडिया पर तगड़ी किरकिरी का सामना करना पड़ा, जब उसके बिज़नेस पेज पर छपी एक खबर में चैटजीपीटी का पूरा प्रॉम्प्ट जस का तस छप गया। यह गलती इतनी साफ दिखाई दे रही थी कि जैसे किसी रिपोर्टर ने सीधे AI से कॉपी-पेस्ट कर दिया हो।
क्या छपा था डॉन अखबार में?
12 नवंबर को प्रकाशित संस्करण में ‘अक्टूबर में ऑटोमोबाइल बिक्री में तेजी’ शीर्षक से एक आर्टिकल छपा था। खबर में कार बिक्री और कंपनियों के आंकड़े सामान्य रूप से बताए गए थे, लेकिन आखिरी पैराग्राफ में ऐसा वाक्य लिखा था, जिसे पढ़कर लोग समझ गए कि यह AI जनरेटेड टेक्स्ट है।
उसमें लिखा था—
“If you want, I can also create an even snappier ‘front-page style’ version… Do you want me to do that next?”
यानि साफ रूप से चैटजीपीटी का प्रॉम्प्ट अखबार में छप गया।
सोशल मीडिया पर शुरू हो गया हंगामा
जैसे ही यह तस्वीर इंटरनेट पर पहुंची, लोगों ने Dawn की जमकर खिंचाई शुरू कर दी।
यूजर्स बोले—
“दूसरों को Ethics सिखाने वाला Dawn खुद AI से खबरें बनवा रहा है!”
कई लोगों ने तंज कसते हुए कहा—
“AI अब एडिटर्स की नौकरी खा जाएगा, आज गलती से पकड़ा गया, कल पूरा पेपर यही छापेगा!”
कुछ ने मज़ाक में लिखा—
“एडिटर साहब शायद आरामकुर्सी पर बैठे ही रहे, काम पूरा AI से करवा लिया।”
Dawn की प्रतिष्ठा पर सवाल
बात इसलिए भी बड़ी हुई क्योंकि ‘डॉन’ को पाकिस्तान का सबसे प्रतिष्ठित अखबार माना जाता है। इसकी शुरुआत 1941 में मोहम्मद अली जिन्ना ने की थी। ऐसे अखबार से इस तरह की चूक की उम्मीद कम की जाती है, लेकिन AI के युग में यह पहली बड़ी मिसाल है जब कोई प्रॉम्प्ट सीधे अखबार के पन्ने पर छप गया।
AI बनाम पत्रकार—बहस फिर शुरू
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर ये चर्चा और तेज हो गई कि:
“क्या AI एक दिन पत्रकारों की जगह ले लेगा?”
कई यूजर्स ने लिखा कि यह गलती बताती है कि AI पर बढ़ती निर्भरता पत्रकारिता के लिए खतरा भी बन सकती है। फिलहाल, यह गड़बड़ी चाहे तकनीकी हो या मानवीय, लेकिन इसने पाकिस्तान के प्रमुख अखबार की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर दिया है और AI की बढ़ती मौजूदगी पर बहस को फिर हवा दे दी है।





