स्वदेशी अपनाएं समृद्धि लाएं: भगवानदास सबनानी
15 अक्टूबर भोपाल -दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के नेहरू नगर मार्केट में बुधवार को क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक व भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने बाजार में दुकानदारों एवं नागरिकों से स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने की अपील की।
नेहरू नगर बाजार में विधायक सबनानी द्वारा दुकान-दुकान जाकर दुकानों पर ‘गर्व से कहो यह स्वदेशी है’ के स्टिकर लगाकर दुकानदारों से स्वदेशी वस्तुओं को अधिक से अधिक स्थानीय बाजारों में उपलब्धता बनाकर हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी के अभियान को जनमानस से जोड़ने के लिए सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आत्मनिर्भरता और समृद्धि का मंत्र देते हुए दुकानों को स्वदेशी वस्तुओं से सजाने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब नागरिक गर्व से भारतीय वस्तुओं का उपयोग करेंगे।

इसके लिए प्रत्येक नागरिक को स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल कर हमारे मेहनतकश कारीगरों द्वारा निर्मित वस्तुओं का इस्तेमाल कर, स्वदेशी अपनाएं समृद्धि लाएं के मंत्र के साथ प्रत्येक घर में खुशियों के दीप जलाएं।
इस अवसर पर माता शबरी मंडल अध्यक्ष हेमंत बड़गैया मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष सोनू पालीवाल मंडल अध्यक्ष मुकेश दहाड़े वरिष्ठ नेता अजय पांडे लीलाधर यादव पंकज त्रिपाठी राजेंद्र राठौड़ सत्येंद्र नेगी अर्जुन यादव रंजीत पटेल रूप सिंह मारण मुन्ना पुरी सुधा सिंह अन्ना वर्मा गोविंद वर्मा आलोक श्रीवास्तव कमल सिंह यादव आशीष सिंगौर रामनारायण द्विवेदी संतोष गुप्ता के के चंदेल अमर मालवीय जसवंत राजपूत लकी लोंगेरे पवन बथेलिया शुभम तिवारी संजीव वर्मा राजेंद्र प्रसाद सेन जमुना प्रसाद यादव सहित नेहरू नगर क्षेत्र के व्यापारीगण सामिल रहें।