BY: MOHIT JAIN
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) ने अपने ऐप पर एक नया फीचर ‘हेल्दी मोड’ लॉन्च किया है। जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी साझा की। कंपनी का दावा है कि यह फीचर सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि सेहत को भी ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
गुरुग्राम से हुई शुरुआत

फिलहाल यह फीचर केवल गुरुग्राम में लाइव किया गया है। जल्द ही इसे अन्य शहरों में भी रोलआउट किया जाएगा। इस मोड के जरिए यूजर्स को हर डिश के साथ एक ‘हेल्दी स्कोर’ देखने को मिलेगा।
हेल्दी स्कोर कैसे होगा काम
- हेल्दी स्कोर सिर्फ कैलोरी पर आधारित नहीं होगा।
- इसमें प्रोटीन, कॉम्प्लेक्स कार्ब्स, फाइबर और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स जैसे तत्व शामिल होंगे।
- यह स्कोर ‘लो’ से लेकर ‘सुपर’ तक कैटेगरी में दिखेगा।
- AI और रेस्टोरेंट डेटा के आधार पर यूजर्स को साफ-साफ जानकारी मिलेगी कि कौन-सी डिश हेल्दी क्यों है।
एथलीट भी कर सकेंगे भरोसा
दीपिंदर गोयल ने कहा कि यह कोई आम ‘हेल्दी मोड’ नहीं है। इसे इस स्तर पर डिजाइन किया गया है कि प्रोफेशनल एथलीट्स भी इसे भरोसे के साथ इस्तेमाल कर सकें। उन्होंने स्वीकार किया कि अब तक जोमैटो ने लोगों की क्रेविंग्स तो पूरी कीं, लेकिन सेहत पर ध्यान नहीं दिया। यह नया फीचर उनकी उसी गलती को सुधारने का पहला ठोस कदम है।
जोमैटो की हाल की पार्टनरशिप
हाल ही में जोमैटो ने मेकमायट्रिप के साथ साझेदारी की है। इसके तहत यात्री ट्रेन में सफर के दौरान अपनी सीट पर खाना ऑर्डर कर सकते हैं। यह सुविधा 130 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है।
मुनाफे में बड़ी गिरावट
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) में जोमैटो की कुल कमाई 7,521 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की तुलना में 69% ज्यादा है। हालांकि, कंपनी का शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 90% गिरकर सिर्फ 25 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 253 करोड़ रुपये था।
जोमैटो का ‘हेल्दी मोड’ न केवल खाने के शौकीनों बल्कि फिटनेस और हेल्थ कॉन्शियस लोगों के लिए भी एक बड़ी सुविधा साबित हो सकता है। कंपनी इसे जल्द ही पूरे भारत में लाने की तैयारी कर रही है।