“देश की रक्षा, साहस की परीक्षा – कमांडो मुकाबले में दिखी वीरता की झलक!”
देश के सर्वश्रेष्ठ कमांडोज के बीच हुए 15वीं अखिल भारतीय पुलिस कमांडो प्रतियोगिता (AIPCC) में इस बार महाराष्ट्र पुलिस ने बाजी मारी और ओवरऑल प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, बीएसएफ (BSF) और आईटीबीपी (ITBP) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। यह रोमांचक मुकाबला केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के गुरुग्राम ग्रुप सेंटर में आयोजित किया गया, जहां 707 टॉप कमांडोज ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता की प्रमुख बातें:
1. 707 कमांडोज का चयन – 663 अधीनस्थ और 44 गजेटेड अधिकारी शामिल।
2. 21 टीमों के बीच मुकाबला – सभी राज्यों की पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भागीदारी।
3. महाराष्ट्र पुलिस ओवरऑल विजेता – बीएसएफ दूसरे और आईटीबीपी तीसरे स्थान पर।
4. सिंगल स्नाइपर प्रतियोगिता – एनएसजी ने गोल्ड, महाराष्ट्र और राजस्थान को सिल्वर व ब्रॉन्ज।
5. 10 फरवरी 2025 को हुई शुरुआत, समापन 22 फरवरी 2025 को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के निदेशक तपन कुमार डेका की उपस्थिति में हुआ।
6. CRPF DG जीपी सिंह ने भारतीय कमांडो की रणनीतिक उत्कृष्टता पर जोर दिया।
कमांडोज को मिला देश का सलाम
इस कार्यक्रम में तपन कुमार डेका ने सभी कमांडोज की सराहना करते हुए कहा कि “कमांडो नागरिकों और राष्ट्र की ढाल होते हैं। सच्चे कमांडो बनने के लिए कठोर मेहनत और समर्पण जरूरी है।” वहीं, सीआरपीएफ डीजी जीपी सिंह ने कमांडोज के साहस, सहनशक्ति और युद्ध कौशल की प्रशंसा की।
प्रतियोगिता का इतिहास
2024 में यह प्रतियोगिता विशाखापत्तनम में आयोजित हुई थी, जहां आंध्र प्रदेश पुलिस कमांडो विजेता बने थे।
2023 में इसकी मेज़बानी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने की थी।
इस बार पहली बार CRPF ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेज़बानी की।
सुरक्षा बलों की शानदार तैयारी और प्रदर्शन
यह प्रतियोगिता देश के कमांडोज को न केवल अपनी क्षमताओं को दिखाने का मौका देती है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उनके समर्पण और साहस का भी परिचय कराती है। इस मुकाबले ने साबित कर दिया कि भारत के कमांडोज किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। हर भारतीय को इन जांबाजों पर गर्व है!
READ ALSO: ‘HIT: The Third Case’ का टीज़र रिलीज़ जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस





