प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो रही है महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालु आसानी से और सुविधाजनक तरीके से परिवहन सेवाओं का लाभ ले सके इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने खास तैयारी की है । महाकुंभ में एक तरफ जहां देश के कोने-कोने से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं तो वहीं विदेश से भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की पहुंचने की उम्मीद बताई जा रही है । प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भी खासा उत्साह देखने को मिला है और भारी संख्या में नेपाल से श्रद्धालु विभिन्न भारतीय बॉर्डर से प्रयागराज के लिए जा रहे हैं।

नेपाल के श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए परिवहन विभाग ने 40 अतिरिक्त प्रयागराज के लिए बसें लगाई हैं जो नेपाल से आने वाले साधु संत और श्रद्धालुओं को प्रयागराज लेकर जा रही है सोनौली डिपो के एआरएम नंदकिशोर ने बातचीत में बताया कि महाराजगंज जनपद के सोनौली और ठूठीबारी बॉर्डर से 40 बिल्कुल नई बसे प्रयागराज के लिए लगाई गई हैं जो नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं को बड़े ही सुगमता से प्रयागराज पहुचाने का काम कर रही है साथ ही साथ बसों में भक्तिमय मौहाल भी बनाया गया है जिससे नेपाल के श्रद्धालुओं को अच्छा लगे । वहीं नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि परिवहन विभाग की बसे हम लोग को बॉर्डर क्षेत्र से मिल जा रही हैं और किराया भी काफी कम है सिर्फ 549 रुपये में हम प्रयागराज पहुच जाएंगे जिससे हम लोग बड़े ही आसानी से प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में स्नान कर लेंगे उन्होंने सरकार की इस पहल की सराहना भी की है।
