Severe Cold: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और उत्तर से आ रही सर्द हवाओं के कारण प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। शहडोल जिला सबसे ठंडा रहा, जहां कल्याणपुर क्षेत्र में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
Severe Cold: पच्चीस से ज्यादा शहरों में पारा दस डिग्री से नीचे
प्रदेश के पच्चीस से अधिक शहरों में तापमान दस डिग्री से नीचे बना हुआ है। उमरिया में न्यूनतम तापमान चार दशमलव आठ डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में भी ठंड का असर तेज बना हुआ है, जिससे सुबह-शाम लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तरी जिलों में छाया घना कोहरा
रविवार सुबह ग्वालियर, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सतना और रीवा में मध्यम से घना कोहरा देखने को मिला। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रायसेन और सीहोर सहित कई जिलों में हल्का कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई।
रेल और सड़क यातायात पर असर
कोहरे के कारण दिल्ली से मध्यप्रदेश आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। मालवा, झेलम और सचखंड एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों पर सबसे ज्यादा असर देखा गया। सुबह के समय सड़कों पर भी वाहनों की रफ्तार धीमी रही।

यह खबर भी पढ़ें: APK File Scam: एक क्लिक और खाली हो गए 3 खाते, IITTM अधिकारी से लाखों की ठगी
Severe Cold: आगे भी जारी रहेगा ठंड का दौर
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ठंड का असर बना रहेगा। बाईस और तेईस जनवरी के बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है। जनवरी महीने में सर्द हवाओं के कारण ठंड अपने चरम पर रहती है और इस बार भी रिकॉर्ड टूटने के संकेत मिल रहे हैं।





