Taj Mahal Crowd: मुगल बादशाह शाहजहां के उर्स के आख़िरी दिन शनिवार को ताजमहल में भारी भीड़ देखने को मिली। फ्री एंट्री के चलते करीब 1.25 लाख पर्यटक ताजमहल पहुंचे। भीड़ का असर शहर की यातायात व्यवस्था पर भी पड़ा और शाहजहां गार्डन–पुरानी मंडी मार्ग सहित प्रमुख रास्तों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही।
Taj Mahal Crowd: 1720 मीटर लंबी चादर चढ़ाई गई
उर्स के मौके पर ताजमहल के मुख्य मकबरे पर 1720 मीटर लंबी चादर चढ़ाई गई। इसके साथ ही कई छोटी चादरें भी अर्पित की गईं। चादर ले जाते समय फव्वारा एरिया में वह बीच से अलग होकर पानी में गिर गई, हालांकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से पूरा किया गया।

पश्चिमी गेट पर एक किलोमीटर लंबी कतार
सुबह से ही ताजमहल के पश्चिमी और पूर्वी गेट पर भारी भीड़ जुटी रही। पश्चिमी गेट पर करीब एक किलोमीटर लंबी लाइन लगी रही। पूर्वी (वीवीआईपी) गेट से भी आम लोगों को प्रवेश दिया गया, जिससे दोनों गेटों पर दबाव बना रहा।

हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष हाउस अरेस्ट
उर्स के दौरान हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर को हाउस अरेस्ट किया गया। वे ताजमहल पर भगवा ध्वज चढ़ाने की कोशिश कर रही थीं, जिसे देखते हुए पुलिस ने एहतियातन कार्रवाई की।
Taj Mahal Crowd: भीड़ में विदेशी पर्यटक परेशान
अत्यधिक भीड़ के कारण कई विदेशी पर्यटक असहज नजर आए। कुछ पर्यटक ताजमहल के साथ सेल्फी न ले पाने से निराश दिखे, जबकि अधिकतर लोग भीड़ के बीच ताजमहल की तस्वीरें लेते नजर आए।

यह खबर भी पढ़ें: Chandauli : मुख्य न्यायाधीश ने यूपी के न्यायालय परिसरों की सराहना की
उर्स क्यों मनाया जाता है
उर्स किसी महान शख्सियत की पुण्यतिथि पर मनाया जाता है। शाहजहां का निधन 22 जनवरी 1666 को हुआ था। उन्हें ताजमहल में उनकी पत्नी मुमताज महल के पास दफनाया गया। हर साल उनकी पुण्यतिथि पर ताजमहल में उर्स मनाया जाता है, जिसमें चादरपोशी, कुरानखानी और विशेष दुआओं का आयोजन होता है।





