Report: Kamlesh kumar
Mainpuri: थाना कोतवाली क्षेत्र के देवी रोड बाईपास में एक गंभीर चोरी की घटना सामने आई है, जिसमें तीन अज्ञात चोरों ने एक गृहस्थ को बंधक बनाकर उसकी दो भैंसों में से एक को ले जाने में कामयाबी हासिल की।
गृहस्वामी को धमकाकर बंधक बनाया
Mainpuri: धनीराम पाल ने बताया कि वे घर के पास त्रिपाल से बने तंबू में सो रहे थे। उसी समय तीन अज्ञात चोर आए और उनके हाथ-पाँव बांधकर, मुंह में कपड़ा ठूंसकर और कनपटी पर तमंचा तानकर धमकाया। चोरों ने कहा कि अगर थोड़ी सी आवाज भी हुई तो उन्हें बाहर निकाल देंगे। इसके बाद उन्होंने भैंसों को खोलकर पास में खड़ी पिकअप में लादना शुरू किया।
एक भैंस चोरी, दूसरी बची
Mainpuri: चोरों ने भैंसों को वाहन में डालने की कोशिश की। एक भैंस गाड़ी में चढ़ गई, लेकिन दूसरी बछड़े की वजह से गाड़ी में नहीं चढ़ पाई। धनीराम ने बताया कि कुछ दिन पहले भी ये तीनों चोर इसी तरह आए थे, लेकिन तब उनके बेटे के शोर मचाने पर चोर भाग गए थे। उन्होंने पुलिस को पहले भी घटना की सूचना दी थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
चोरों का आतंक और सतर्कता
Mainpuri: धनीराम ने बताया कि उन्हें चोरी का अंदेशा पहले से था, इसलिए उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए थे, लेकिन भीड़ या पड़ोसी मदद नहीं कर पाए। वहीं, पास में रहने वाले अजीत ने बताया कि वही चोर रात को उनकी भैंस खोलने आए थे, लेकिन उनके कुत्ते के भौंकने की वजह से वे असफल रहे। जनपद में वर्तमान में चोरों का आतंक चरम पर है और लोग सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।
Read This: Shraddha Kapoor 7 January: श्रद्धा कपूर ने शादी को लेकर फैंस को दिया मजेदार जवाब, वायरल हो गया कमेंट





