Isa Ahmad
प्रतापगढ़, 04 नवम्बर 2025। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में मंगलवार को भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में कुल 343 जोड़ों का विवाह पूर्ण विधि-विधान और उनके धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुआ। इसमें 333 हिंदू जोड़े तथा 10 मुस्लिम जोड़े शामिल रहे।
हिंदू जोड़ों का विवाह वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ संपन्न हुआ, जबकि मुस्लिम समुदाय के जोड़ों का निकाह कुरआन की आयतों के बीच पूरा हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों—विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, एडीएम आदित्य प्रजापति सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया।
विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए एक बड़ा सहारा है, जो बिना भेदभाव सभी समुदायों की बेटियों को सम्मानपूर्वक विवाह का अवसर देती है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा किये गए भव्य आयोजन की सराहना की।
जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि कार्यक्रम में सभी 343 विवाह सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हुए। उन्होंने जानकारी दी कि प्रत्येक जोड़े पर सरकार की ओर से 1 लाख रुपये खर्च किए जाते हैं, जिनमें से 60 हजार रुपये डीबीटी के जरिए लाभार्थियों के खाते में भेजे जाते हैं, जबकि शेष राशि विवाह सामग्री और आयोजन में लगाई जाती है। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार नवविवाहित जोड़ों को दी गई सामग्री उच्च गुणवत्ता की रही।
भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने भी सभी नवविवाहितों को शुभकामनाएं दीं और जीवनभर साथ निभाने की प्रेरणा दी। जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की।
कार्यक्रम के बाद सभी जोड़ों एवं उनके परिवारों ने सामूहिक भोजन ग्रहण किया और खुशी-खुशी अपने-अपने घरों को रवाना हुए। आयोजन में कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील प्रभाकर ने किया।
यह सामूहिक विवाह समारोह प्रदेश सरकार की सामाजिक समरसता और समान अवसर की भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।





